अब एलपीजी सब्सिडी वापस मांग रहे हैं छोड़नेवाले, 1.12 लाख आवेदन मिले
नयी दिल्ली : घरेलू रसोई गैस की सब्सिडी छोड़नेवाले अब वापस सब्सिडी की मांग करने लगे हैं. पेट्रोलियम मंत्रालय को इस सिलसिले में बड़ी संख्या में अावेदन मिले हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दो साल पहले एलपीजी सब्सिडी छोड़ने के लिए गीव इट अप कैंपेन की शुरुआत की थी. तब करीब 1.05 करोड़ लोगों ने […]
नयी दिल्ली : घरेलू रसोई गैस की सब्सिडी छोड़नेवाले अब वापस सब्सिडी की मांग करने लगे हैं. पेट्रोलियम मंत्रालय को इस सिलसिले में बड़ी संख्या में अावेदन मिले हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दो साल पहले एलपीजी सब्सिडी छोड़ने के लिए गीव इट अप कैंपेन की शुरुआत की थी. तब करीब 1.05 करोड़ लोगों ने एलपीजी की सब्सिडी स्वेच्छा से छोड़ने का फैसला किया, लेकिन दो साल बाद लगभग 1.12 लाख लोगों ने अपनी सब्सिडी वापस हासिल करने के लिए आवेदन दिया है.
30 तक दें केवाइसी नहीं तो खाते से लेन-देन बंद!
पेट्रोलियम मंत्रालय के आंकड़े के अनुसार एक अप्रैल, 2017 तक 1.12 लाख लोगों ने एलपीजी से छोड़ी गयी सब्सिडी को वापस हासिल करने की मांग की है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.