नोकिया ने एंड्रायड फोन एक्स पेश किया
नयी दिल्ली: मोबाइल हैंडसेट बनाने वाली नोकिया ने अपना बहुप्रचारित एंड्रायड आधारित स्मार्टफोन एक्स आज भारतीय बाजार में पेश किया जिसकी कीमत 8599 रुपये है. कंपनी ने गूगल के एंड्रायड आधारित इस फोन को पिछले महीने मोबाइल वल्र्ड कांग्रेस, बार्सिलोना में पेश किया था.कंपनी का कहना था कि नोकिया एक्स प्लस लग्भग 8400 रुपये, नोकिया […]
नयी दिल्ली: मोबाइल हैंडसेट बनाने वाली नोकिया ने अपना बहुप्रचारित एंड्रायड आधारित स्मार्टफोन एक्स आज भारतीय बाजार में पेश किया जिसकी कीमत 8599 रुपये है. कंपनी ने गूगल के एंड्रायड आधारित इस फोन को पिछले महीने मोबाइल वल्र्ड कांग्रेस, बार्सिलोना में पेश किया था.कंपनी का कहना था कि नोकिया एक्स प्लस लग्भग 8400 रुपये, नोकिया एक्सएल लगभग 9200 रुपये तथा नोकिया एक्स लगभग 7500 रुपये का होगा. कंपनी अगले दो महीने में इस श्रेणी के दो और स्मार्टफोन पेश करेगी.
नोकिया इंडिया के प्रबंध निदेशक पी बालाजी ने भारत स्मार्टफोन के लिहाज से दुनिया के सबसे तेजी से बढते बाजारों में से एक है. नोकिया एक्स के साथ कंपनी ने अपनी स्मार्टफोन रेंज को और मजबूत किया है. नोकिया एक्स डुअल सिम वाला है जो 1गीगाहट्र्ज डुअलकोर क्वालकम स्नैपड्रेगल प्रोसेसर पर चलात है. इसमें 3एमपी का कैमरा है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.