अमृता शेरगिल के दुलर्भ स्वचित्र की होगी नीलामी
मुंबई : डीएजी मॉडर्न की 24 अप्रैल को होनेवाली 20वीं शताब्दी भारतीय कला नीलामी में अमृता शेरगिल की उस दुलर्भ स्वचित्र की नीलामी होगी, जिसे उन्होंने 14 साल की उम्र में बनाया था. इस नीलामी में 20वीं शताब्दी की कुल 75 बेहतरीन पेंटिंग और मूर्तियां रखी जायेंगी. यहां नंदलाल बसू, जामिनी रॉय, अवनींद्रनाथ टैगोर, एम […]
मुंबई : डीएजी मॉडर्न की 24 अप्रैल को होनेवाली 20वीं शताब्दी भारतीय कला नीलामी में अमृता शेरगिल की उस दुलर्भ स्वचित्र की नीलामी होगी, जिसे उन्होंने 14 साल की उम्र में बनाया था. इस नीलामी में 20वीं शताब्दी की कुल 75 बेहतरीन पेंटिंग और मूर्तियां रखी जायेंगी. यहां नंदलाल बसू, जामिनी रॉय, अवनींद्रनाथ टैगोर, एम एफ हुसैन, एसएच रजा, एफएन सूजा, वीएस गायतोंडे और केजी सुब्रमण्यम सहित कई लोगों की कलाकृतियां और पेंटिंग हैं.
मशहूर चित्रकार अमृता शेरगिल की याद में गूगल ने बनाया डूडल, जानें 10 दिलचस्प बातें
अकादमिक तरीके से पेंट की गयी अमृता का यह स्वचित्र बिना किसी शीर्षक का है. इसके अलावा, यहां हुसैन का ‘माया ‘ और साल 1959 में रजा का बनाया हुआ ‘पेंचर’ भी है, जिसका मतलब चित्र होता है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.