आयकर विभाग का ऑपरेशन क्लीन मनी पार्ट-2, 60,000 लोगों को भेजा जायेगा नोटिस

नयी दिल्ली : आयकर विभाग ने नोटबंदी के बाद काले धन का पता लगाने के लिए क्लीन मनी अभियान का दूसरा चरण शुरू कर दिया है. इसके तहत 60,000 नोटिस जारी किए जाएंगे. सीबीडीटी ने इस बाबत कहा कि आयकर विभाग ने नोटबंदी के बाद से 28 फरवरी तक 9334 करोड़ रुपये की अघोषित आय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 14, 2017 11:22 AM

नयी दिल्ली : आयकर विभाग ने नोटबंदी के बाद काले धन का पता लगाने के लिए क्लीन मनी अभियान का दूसरा चरण शुरू कर दिया है. इसके तहत 60,000 नोटिस जारी किए जाएंगे. सीबीडीटी ने इस बाबत कहा कि आयकर विभाग ने नोटबंदी के बाद से 28 फरवरी तक 9334 करोड़ रुपये की अघोषित आय का पता लगाया है.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सरकार ऑपरेशन क्लीन मनी पार्ट-2 के तहत उन लोगों पर सख्त कार्रवाई करेगी, जो सिस्टम में शामिल होने के बावजूद कालेधन का खुलासा नहीं किया है या फिर सरकार को जिन पर संदेह है कि उनके पास बड़ी मात्रा में कालाधन है. बताया यह भी जा रहा है कि सरकार की ओर से कालाधन रखने वालों पर सख्त कार्रवाई करने के लिए करीब बीते तीन महीने से तैयारी की जा रही है. बताया यह भी जा रहा है कि सरकार ने ऐसे लोगों की पहचान करने के बाद सूची भी तैयार कर ली है.

कालाधन रखने वालों के खिलाफ सरकार जल्द ही कर सकती है ऑपरेशन क्लीन मनी पार्ट-2 का ऐलान, पढ़ें कैसे होगी कार्रवाई…

सरकार की रणनीति के अनुसार, देश में कालाधन रखने वालों के अलग-अलग खातों की पहचान कर ली गयी है. सूत्रों का कहना है कि इस दौरान सरकार ने यह पाया है कि देश में कई ऐसे लोग हैं, जिनके पास कई सारे बैंक के खाते हैं और उनमें मोटी रकम जमा करायी गयी है. कहा यह भी जा रहा है कि जिन लोगों ने इस राशि के बारे में सही जानकारी उपलब्ध नहीं करायी है, सरकार ने उन लोगों की सूची तैयार कर ली है और अब सरकार की ओर से उसी सूची के हिसाब से कार्रवाई की जायेगी.

सूत्रों का कहना है सरकार ने सूची के हिसाब से कालाधन रखने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए ऑपरेशन को दो अलग-अलग चरणों में बांट दिया है. इसके पहले चरण में उसने वैसे लोगों को शामिल किया है, जिन लोगों ने नोटबंदी के दौरान अपने खातों में मोटी रकम जमा करायी है. बताया जा रहा है कि सरकार इस ऑपरेशन के तहत उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई करेगी, जिनके बैंक खातों में सौ करोड़ रुपये से अधिक की राशि जमा है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version