मुंबई : एशियाई बाजारों में कमजोरी के रुख के कारण सोमवार को घरेलू शेयर बाजारों में बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सपाट होकर खुला, जबकि 50 शेयरों वाला निफ्टी ने 9,150 अंक नीचे लुढ़ककर कारोबार की शुरुआत की. शुरुआती कारोबार में बीएसई में सेंसेक्स 4.18 अंक कमजोर होकर 29,457.27 अंक और निफ्टी 2.55 अंकों की गिरावट के साथ 9,148.25 अंकों पर खुला.
घरेलू शेयर बाजारों में शुरुआती कारोबार के दौरान बीएसई के करीब 672 शेयरों में से करीब 321 कंपनियों के शेयरों में गिरावट दर्ज की गयी है. इस बीच, यूएसएफडीए की ओर श्रीकाकुलम परियोजना को लेकर किसी प्रकार के सकारात्मक घोषणा नहीं किये जाने की वजह से डॉ रेड्डी लैब्स के शेयरों में करीब दो फीसदी की गिरावट देखी जा रही है.
इसके अलावा, शेयर बाजारों में शुरुआती कारोबार के दौरान यूएसएफडीए की ओर से दादरा यूनिट की ऑडिट रिपोर्ट पेश किये जाने और अमेरिका में दवाओं की आपूर्ति करने वाली हलोल यूनिट को लेकर की गयी घोषणा की वजह से सन फार्मा के शेयरों में भी करीब दो फीसदी की गिरावट देखी जा रही है. शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया भी कमजोरी के साथ सपाट होकर 64.42 रुपये प्रति डॉलर पर खुला. शुक्रवार को यह 64.41 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.