नयी दिल्ली : राष्ट्रीय विमानन कंपनी एयर इंडिया हुडदंग करने वाले यात्रियों पर उड़ान में देरी की स्थिति में 15 लाख रुपये तक का जुर्माना लगाने पर विचार कर रही है. हाल में शिवसेना सांसद रवींद्र गायकवाड द्वारा हवाई अड्डे पर विमानन कंपनी के एक कर्मचारी से मारपीट की घटना के बाद यह कदम उठाया जा रहा है.
एयर इंडिया कर्मचारी को चप्पल से पीटने वाले शिवसेना सांसद रवींद्र गायकवाड को लेकर संसद में हंगामा
अब एयरलाइन ऐसे यात्रियों पर उड़ान में देरी के लिए जुर्माना लगाने पर विचार कर रही है. यह जुर्माना 15 लाख रुपये तक हो सकता है. एयरलाइन के सूत्रों ने कहा कि उड़ान में एक घंटे की देरी होने पर पांच लाख रुपये, एक से दो घंटे की देरी पर 10 लाख रुपये तथा दो घंटे से अधिक के विलंब के लिए 15 लाख रुपये का जुर्माना लगाने का प्रस्ताव है.
गायकवाड की घटना 23 मार्च को हुई थी. उसके बाद से एयरलाइन और सरकार ऐसे यात्रियों पर अंकुश के लिए मौजूदा व्यवस्था को मजबूत करने का विकल्प ढूंढ रहे हैं. हालांकि एयर इंडिया सहित कुछ और विमानन कंपनियों ने गायकवाड की हवाई यात्रा पर कुछ दिनों के लिए बैन भी लगाया था. लेकिन बाद में नरमी का रुख अख्तियार करते हुए उन्हें उड़ान की मंजूरी दे दी गयी थी.
अब एयर इंडिया से भिड़ीं एक और सांसद डोला सेन, फ्लाइट 30 मिनट देर
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.