एसबीआइ ने दी थोड़ी राहत: स्मॉल व सैलरी अकाउंट में न्यूनतम बैलेंस जरूरी नहीं

मुंबई. भारतीय स्टेट बैंक ने कुछ खास प्रकार के खातों वाले अपने ग्राहकों को औसत मासिक बैलेंस बनाये रखने के नियम में छूट दिया है. इन खातों में स्मॉल सेविंग्स बैंक, छोटे बचत खाते, बेसिक सेविंग्स बैंक अकाउंट्स, जन धन अकाउंट, कॉरपोरेट सैलरी अकाउंट शामिल हैं. इन खातों के धारकों को न्यूनतम बैलेंस मेंटेन करने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 18, 2017 7:32 AM

मुंबई. भारतीय स्टेट बैंक ने कुछ खास प्रकार के खातों वाले अपने ग्राहकों को औसत मासिक बैलेंस बनाये रखने के नियम में छूट दिया है. इन खातों में स्मॉल सेविंग्स बैंक, छोटे बचत खाते, बेसिक सेविंग्स बैंक अकाउंट्स, जन धन अकाउंट, कॉरपोरेट सैलरी अकाउंट शामिल हैं. इन खातों के धारकों को न्यूनतम बैलेंस मेंटेन करने की जरूरत नहीं है.

SBI ने किसानों के कर्ज माफ करने की योजना पर जताया ‘ऐतराज’, पढें क्या कहा अरुंधति भट्टाचार्य ने

बैंक ने यह जानकारी ट्वीट के माध्यम से दी है. मालूम हो कि एक अप्रैल से एसबीआइ के सेविंग खातों में न्यूनतम बैलेंस निर्धारित करते हुए उसे रखना अनिवार्य कर दिया है. एक अप्रैल से बैंक ने मेट्रो शहरों के खाता धारकों के लिए न्यूनतम बैलेंस 5,000 रुपये, शहरी के लिए 3,000 रुपये, अर्ध-शहरी के लिए 2,000 रुपये और ग्रामीण क्षेत्रों के लिए 1,000 रुपये तय की है.

भारतीय स्टेट बैंक ने अपनी वेबसाइट का नाम बदला, फिर से किया लांच

एक अप्रैल से यह नियम प्रभावी हो चुका है. यह जुर्माना जरूरी मिनिमम बैलेंस और उसमें कमी के बीच के अंतर पर आधारित होगा.

नये साल में सस्‍ते होंगे कर्ज! जानें किन-किन बैंकों ने ब्‍याज दरों में की कटौती

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version