17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूपी में किसानों की कर्ज माफी भारत के लिए खतरे की घंटी : अमेरिकी बैंक

नयी दिल्ली : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुआई में पहली कैबिनेट बैठक में किसानों के फसली ऋण माफी के फैसले पर मुहर लगा दी गयी. इसके तहत छोटे और मझोले किसानों का एक लाख रुपये तक का फसली ऋण माफ कर दिया गया है. 2.15 करोड़ किसानों को इसका लाभ मिलेगा. योगी […]

नयी दिल्ली : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुआई में पहली कैबिनेट बैठक में किसानों के फसली ऋण माफी के फैसले पर मुहर लगा दी गयी. इसके तहत छोटे और मझोले किसानों का एक लाख रुपये तक का फसली ऋण माफ कर दिया गया है. 2.15 करोड़ किसानों को इसका लाभ मिलेगा.

योगी के इस फैसले से किसान तो खुश है लेकिन इसका बुरा प्रभाव देश के जीडीपी पर पड़ने के आसार हैं. अमेरिकी बैंक ने भारत को आइना दिखाते हुए कहा कि किसानों की मर्ज माफी का जो फैसला लिया गया है उसका आने वाले दिनों में बुरा प्रभाव देखने को मिलेगा. देश का जीडीपी पर इसका काफी असर होगा.

इसे पढ़ें,क्या किसानों की कर्ज माफी पर पीएम मोदी फंस गए हैं?

उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से किसानों की कर्ज माफी पर लिये गये फैसले का आंकलन कर रहे अमेरिकी ब्रोकरेज फर्म ने कहा, 2019 तक इस कर्ज का बोझ देश की जीडीपी का दो प्रतिशत हो जाएगा. गौरतलब हो कि योगी सरकार की ओर से किसानों को बड़ी राहत देने के बाद से देश के अन्य राज्यों से भी किसानों की कर्ज माफी की मांग जोर पकड़ने लगी है.
अमेरिकी बैंक के मेरिल लिंच ने सोमवार को एक नोट जारी करते हुए कहा, 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले किसानों की कर्ज माफी राजकोषिय और ब्याज दर पर बुरा प्रभाव डाल सकता है. कंपनी का मानना है कि यह कर्ज माफी जीडीपी का दो प्रतिशत हो जाएगा.
गौरतलब हो कि किसानों की कर्ज माफी पर सरकार 30 हजार 729 करोड़ रुपये खर्च करेगी. इसके अलावा सात लाख किसानों का 5630 करोड़ एनपीए भी माफ किया गया है. यानी किसानों को कुल 36395 करोड़ रुपये की सौगात दी गयी है. इसके लिए पैसा सरकार किसान राहत बॉन्ड जरिये जुटायेगी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें