मोदी के साथ मेट्रो में सफर करने वाले ऑस्ट्रेलियाई पीएम ने भारत को दिया बड़ा झटका

मेलबर्न : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अभी हाल ही में मेट्रो में सफर करने के साथ अक्षरधाम मंदिर में दर्शन करने वाले ऑस्ट्रेलियाईप्रधानमंत्री ने भारत को करारा झटका दिया है. ऑस्ट्रेलिया ने बढ़ती बेरोजगारी से निपटने के लिए 95,000 से अधिक अस्थायी विदेशी कर्मचारियों द्वारा उपयोग किये जा रहे वीजा कार्यक्रम को मंगलवार को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 18, 2017 3:07 PM

मेलबर्न : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अभी हाल ही में मेट्रो में सफर करने के साथ अक्षरधाम मंदिर में दर्शन करने वाले ऑस्ट्रेलियाईप्रधानमंत्री ने भारत को करारा झटका दिया है. ऑस्ट्रेलिया ने बढ़ती बेरोजगारी से निपटने के लिए 95,000 से अधिक अस्थायी विदेशी कर्मचारियों द्वारा उपयोग किये जा रहे वीजा कार्यक्रम को मंगलवार को समाप्त कर दिया. इन कर्मचारियों में ज्यादातर भारतीय हैं. इस कार्यक्रम को 457 वीजा के नाम से जाना जाता है. इसके तहत कंपनियों को उन क्षेत्रों में चार साल तक विदेशी कर्मचारियों को नियुक्त करने की अनुमति थी, जहां कुशल ऑस्ट्रेलियाई कामगारो की कमी है.

प्रधानमंत्री मैलकॉम टर्नबुल ने कहा कि हम आव्रजन देश हैं, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई कामगारों को अपने देश में रोजगार में प्राथमिकता मिलनी चाहिए. इसीलिए हम 457 वीजा समाप्त कर रहे हैं. इस वीजा के जरिये अस्थायी तौर पर विदेशी कर्मचारी हमारे देश में आते हैं. यह वीजा रखने वालों में ज्यादातर भारत के हैं. उसके बाद ब्रिटेन और चीन का स्थान है. उन्होंने कहा कि हम 457 वीजा को रोजगार का पासपोर्ट होने की अब अनुमति नहीं देंगे और ये रोजगार ऑस्ट्रेलियाई के लिए होने चाहिए.

इसे भी पढ़ें : ऑस्ट्रेलियाई पीएम का भारत दौरा:एबोट ने मोदी को लौटायीं 11वीं सदी की चुरायीं मूर्तियां

एबीसी की रिपोर्ट के अनुसार 30 सितंबर की स्थिति के अनुसर आस्ट्रेलिया में 95,757 कर्मचारी 457 वीजा कार्यक्रम के तहत काम कर रहे थे. अब इस कार्यक्रम की जगह दूसरा वीजा कार्यक्रम लाया जायेगा. टर्नबुल ने कहा कि नया कार्यक्रम यह सुनिश्चित करेगा कि विदेशी कर्मचारी उन क्षेत्रों में काम करने के लिए ऑस्ट्रेलिया आएं, जहां कुशल लोगों की काफी कमी है, न कि केवल इसीलिए आएं कि नियोक्ता को ऑस्ट्रेलियाई कामगारों के बजाय विदेशी कर्मचारियों को नियुक्त करना आसान है.

प्रधानमंत्री ने यह घोषणा हाल ही में भारत यात्रा से लौटने के बाद की है. वहां उन्होंने राष्ट्रीय सुरक्षा, आतंकवाद निरोधक उपायों, शिक्षा तथा उर्जा पर चर्चा की और छह समझौतों पर हस्ताक्षर किये गये.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version