चीन विश्व का दूसरा सबसे बड़ा कृषि बीमा बाजार बनकर उभरा

बीजिंग: चीन अमेरिका के बाद दूसरा सबसे बड़ा कृषि बीमा बाजार बनकर उभरा है और देश में मुआवजे का भुगतान 3.4 अरब डालर रहा। चीन के बीमा नियामक ने आज यह जानकारी दी. चीन बीमा नियामक आयोग के प्रमुख च्यांग जुनबो ने कहा कि वर्ष 2013 में चीन में कृषि बीमा के दायरे में 1.1 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 11, 2014 1:45 PM

बीजिंग: चीन अमेरिका के बाद दूसरा सबसे बड़ा कृषि बीमा बाजार बनकर उभरा है और देश में मुआवजे का भुगतान 3.4 अरब डालर रहा। चीन के बीमा नियामक ने आज यह जानकारी दी.

चीन बीमा नियामक आयोग के प्रमुख च्यांग जुनबो ने कहा कि वर्ष 2013 में चीन में कृषि बीमा के दायरे में 1.1 अरब एमयू :7.3 करोड़ हेक्टेयर: क्षेत्र रहा जो कुल रकबा का 45 प्रतिशत है. उन्होंने कहा कि कृषि बीमा स्कीम के तहत 20.9 अरब यूआन :3.4 अरब डालर: का मुआवजा दिया गया और इससे 3.36 करोड़ ग्रामीण परिवार लाभान्वित हुए.

चीन की समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने च्यांग के हवाले से लिखा है कि पूर्वोत्तर चीन के हेइलोंगजियांग प्रांत में एक किसान को 35.2 लाख यूआन का मुआवजा दिया गया. च्यांग ने कहा कि चीन ने हमेशा से ही देश के कृषि बीमा कार्यक्रमों में विदेशी पूंजी का समर्थन किया है. सरकार बीमा का दायरा बढ़ाना जारी रखेगी और जोखिम नियंत्रण पर अधिक ध्यान देगी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version