एसबीआइ कार्ड के कस्टमर सावधान, चेक से मत करना 2,000 रुपये से कम का भुगतान
नयी दिल्ली : भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआइ)के कार्ड धारकपेमेंट करने से पहले जरा इस खबर को पढ़ लें. यदि आप कार्ड का पेमेंट चेक से करते हैं, तो यह खबर आपके लिए बहुत जरूरी है. जी हां, अब 2,000 रुपये से कम का भुगतान चेक से कतई न करें. ऐसा करने पर आपको 100 रुपये […]
नयी दिल्ली : भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआइ)के कार्ड धारकपेमेंट करने से पहले जरा इस खबर को पढ़ लें. यदि आप कार्ड का पेमेंट चेक से करते हैं, तो यह खबर आपके लिए बहुत जरूरी है. जी हां, अब 2,000 रुपये से कम का भुगतान चेक से कतई न करें. ऐसा करने पर आपको 100 रुपये अतिरिक्त चुकाने होंगे.
दरअसल, एसबीआइ कार्ड ने 2,000 रुपये से कम के चेक से होनेवाले भुगतान पर एक अप्रैल से 100 रुपये का शुल्क वसूलना शुरू कर दिया है. कंपनी की दलील है कि उसने डिजिटल लेन-देन बढ़ाने की सरकार की नीति के मद्देनजर यह कदम उठाया है.
कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विजय जसूजा ने कहा कि एसबीआइ कार्ड के 90 प्रतिशत ग्राहक गैर-चेक माध्यम से ही भुगतान करते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि यदि कोईकस्टमर 2,000 से अधिक का भुगतान चेक सेकरताहै, तो उस पर कोई शुल्क नहीं लिया जायेगा.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.