कालेधन की तलाशी : केरल, कर्नाटक और तमिलनाडु में 80 जगहों पर आयकर विभाग कर रहा छापेमारी

चेन्नई : आयकर विभाग ने बुधवार को कर चोरी के मामले में तमिलनाडु, कर्नाटक और केरल में करीब 80 जगहों पर तलाशी शुरू की है. तलाशी अभियान में शामिल आयकर विभाग के अधिकारियों ने कहा कि शहर की एक चिट फंड कंपनी और उसके सहयोगियों के खिलाफ तलाशी ली जा रही है. तमिलनाडु में करीब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 19, 2017 10:59 AM

चेन्नई : आयकर विभाग ने बुधवार को कर चोरी के मामले में तमिलनाडु, कर्नाटक और केरल में करीब 80 जगहों पर तलाशी शुरू की है. तलाशी अभियान में शामिल आयकर विभाग के अधिकारियों ने कहा कि शहर की एक चिट फंड कंपनी और उसके सहयोगियों के खिलाफ तलाशी ली जा रही है. तमिलनाडु में करीब 43, केरल में 29 और कर्नाटक में छह के अलावा अन्य कुछ ठिकानों पर तलाशी ली जा रही है.

उन्होंने कहा कि विभाग को कालाधन के ऊपर कुछ महत्वपूर्ण सूचना मिली थी कि चिट फंड या पोंजी योजना के जरिये कालाधन अर्जित किया गया है. उस पर कार्रवाई करते हुए तलाशी अभियान बुधवार की सुबह शुरू किया गया. फिलहाल, यह पता नहीं चल पाया है कि इस कार्रवाई का तमिलनाडु के कुछ राजनेताओं या उनके सहयोगियों से लेन-देना है या नहीं.

इसे भी पढ़ें : स्वास्थ्य मंत्री के घर आयकर के छापों बाद जयललिता की सीट का उपचुनाव कैंसिल

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले विभाग ने कई जगह तलाशी ली थी और तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्र सी विजयभास्कर और अन्य से संबंधित परिसरों पर छापे मारे थे. इस अभियान में आयकर विभाग को तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री विजय भास्कर के पास से उपचुनाव में इस्तेमाल करने के लिए रखी गयी करोड़ों रुपये की बड़ी रकम हासिल हुई थी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version