डालर के मुकाबले रुपया 28 पैसे लुढ़ककर 61.22 रपये

मुंबई: आयातकों की सतत डालर मांग से रुपया आज 28 पैसे घटकर 61.22 रुपयेप्रति डालर पर बंद हुआ.बाजार सूत्रों ने कहा कि पूंजी प्रवाह बढ़ने, शेयर बाजारों में स्थिरता और विदेशों में डॉलर के कमजोर होने जैसे घटनाक्रम भी रुपये की गिरावट को थामने में नाकामयाब रहे. हालांकि, औद्योगिक उत्पादन और खुदरा मुद्रास्फीति के आर्थिक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 12, 2014 7:52 PM

मुंबई: आयातकों की सतत डालर मांग से रुपया आज 28 पैसे घटकर 61.22 रुपयेप्रति डालर पर बंद हुआ.बाजार सूत्रों ने कहा कि पूंजी प्रवाह बढ़ने, शेयर बाजारों में स्थिरता और विदेशों में डॉलर के कमजोर होने जैसे घटनाक्रम भी रुपये की गिरावट को थामने में नाकामयाब रहे.

हालांकि, औद्योगिक उत्पादन और खुदरा मुद्रास्फीति के आर्थिक लिहाज से महत्वपूर्ण आंकड़े कारोबार समाप्ति के बाद शाम को जारी हुये.अन्तरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में स्थानीय मुद्रा 61.10 रुपयेप्रति डालर पर कमजोर खुली। कारोबार के दौरान 61.26 रुपयेप्रति डालर तक लुढ़कने के बाद अंत में 28 पैसे की गिरावट दर्शाता हुआ यह 61.22 रुपयेप्रति डालर पर बंद हुआ. कल यह 9 पैसे घटकर बंद हुआ था. इस बीच बंबई शेयर बाजार का सूचकांक महज 30 अंकों की तेजी दर्शाता बंद हुआ.मुद्रा विनिमय बाजार का समय समाप्त होने के बाद जारी सरकारी आंकड़ों के अनुसार फरवरी की खुदरा मुद्रास्फीति जनवरी के 8.79 प्रतिशत से घटकर 8.10 प्रतिशत रह गया.

जनवरी में औद्योगिक उत्पादन वृद्धि दर 0.1 प्रतिशत रही.भारतीय रिजर्व बैंक ने आज के कारोबार के लिये संदर्भ दर 61.09 रुपयेप्रति डालर और 84.6545 रुपयेप्रति यूरो निर्धारित की थी.पौंड, यूरो और जापानी येन के मुकाबले रुपयेमें गिरावट आई.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version