जुलाई में शुरू होगी डबल डेकर एसी ट्रेन

नयी दिल्ली : भारतीय रेल जुलाई में डबल-डेकर एसी यात्री (उदय) एक्सप्रेस शुरू करेगी. यह ट्रेन रातभर की यात्रावाली एक विशेष श्रेणी की सेवा होगी, जो अधिक मांगोंवाले रेल खंडों पर चला करेगी. आराम से बैठनेवाली कुर्सियों से सुसज्जित, 120 सीटोंवाले एसी डिब्बे में स्वचालित मशीनों से यात्रियों को खाना, चाय और कोल्ड ड्रिंक परोसा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 25, 2017 8:21 AM

नयी दिल्ली : भारतीय रेल जुलाई में डबल-डेकर एसी यात्री (उदय) एक्सप्रेस शुरू करेगी. यह ट्रेन रातभर की यात्रावाली एक विशेष श्रेणी की सेवा होगी, जो अधिक मांगोंवाले रेल खंडों पर चला करेगी. आराम से बैठनेवाली कुर्सियों से सुसज्जित, 120 सीटोंवाले एसी डिब्बे में स्वचालित मशीनों से यात्रियों को खाना, चाय और कोल्ड ड्रिंक परोसा जायेगा.

उदय सेवा दिल्ली-लखनऊ जैसे अधिक मांगवाले मार्गों पर चलेगी और नियमित मेल – एक्सप्रेस ट्रेनों की थ्री एसी श्रेणी की तुलना में इसका किराया कम होगा. सभी डिब्बे में वाइ-फाइ स्पीकर प्रणाली से लैस बड़े पर्दे वाले एलसीडी लगे होंगे. एक अधिकारी ने बताया कि डबल डेकर उदय में अन्य ट्रेनों की तुलना में 40 प्रतिशत अधिक सुविधा होगी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version