वैश्विक बाजारों में तेजी से सेंसेक्स 135 अंक ऊपर चढ़कर खुला, निफ्टी 9250 के आसपास
मुंबई : फ्रांस राष्ट्रपति चुनाव के पहले चरण के नतीजों के बाद वैश्विक बाजारों में आयी तेजी की वजह से मंगलवार को बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) और निफ्टी में भी बढ़त देखी जा रही है. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स करीब 135 अंक चढ़कर 29,790 अंक पर खुला, तो निफ्टी करीब 33 अंकों की बढ़त के […]
मुंबई : फ्रांस राष्ट्रपति चुनाव के पहले चरण के नतीजों के बाद वैश्विक बाजारों में आयी तेजी की वजह से मंगलवार को बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) और निफ्टी में भी बढ़त देखी जा रही है. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स करीब 135 अंक चढ़कर 29,790 अंक पर खुला, तो निफ्टी करीब 33 अंकों की बढ़त के साथ 9,250 के आसपास कारोबार कर रहा है.
शुरुआती कारोबार के दौरान दिग्गज शेयरों के साथ ही मिड और स्मॉल कैप शेयरों में भी अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है, जिसके चलते बीएसई का मिडकैप सूचकांक 0.7 फीसदी और स्मॉलकैप सूचकांक 0.6 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं, जबकि बीएसी के तेल एवं गैस क्षेत्र के सूचकांक में 0.7 फीसदी की मजबूती देखने को मिल रही है.
वैश्विक बाजारों में सोमवार के कारोबार में डाओ 200 अंक चढ़कर बंद हुआ. वहीं, इंट्राडे में नैस्डैक रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ. यूरोपीय बाजार भी 3-4 फीसदी तक चढ़े. फ्रांस में चुनाव के पहले चरण के नतीजों का असर वैश्विक बाजारों पर देखने को मिला. वहां इमैनुअल मैक्रॉन, मार्लिन ले पेन रेस में आगे हैं. उधर, टैक्स रिफॉर्म की उम्मीद में बाजार की अवधारणा में सुधार हुआ है.
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप बु्धवार को टैक्स रिफॉर्म की घोषणा कर सकते हैं. इस बीच सोना गिरकर 1279 पर पहुंच गया है. जबकि आपूर्ति बढ़ने की आशंका से कच्चा तेल फिसल गया है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.