नये शिखर पर पहुंचा बाजार : सेंसेक्स में 250 अंकों की बढ़त, तो 9300 अंक के पार पहुंचा निफ्टी

मुंबई : फ्रांस में हुए पहले चरण के मतदान के नतीजों के बाद वैश्विक बाजारों में आयी तेजी की वजह से मंगलवार को शुरुआती कारोबार से घरेलू शेयर बाजारों में लिवाली का जोर है. आलम यह कि दोपहर बाद करीब ढाई बजे बाजार नये शिखर पर पहुंच गया. निफ्टी ने पहली बार 9300 का स्तर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 25, 2017 2:44 PM

मुंबई : फ्रांस में हुए पहले चरण के मतदान के नतीजों के बाद वैश्विक बाजारों में आयी तेजी की वजह से मंगलवार को शुरुआती कारोबार से घरेलू शेयर बाजारों में लिवाली का जोर है. आलम यह कि दोपहर बाद करीब ढाई बजे बाजार नये शिखर पर पहुंच गया. निफ्टी ने पहली बार 9300 का स्तर पार किया है. मंगलवार को कारोबार में निफ्टी 9300.4 तक पहुंचने में कामयाब रहा, तो सेंसेक्स ने 29927 तक दस्तक दी. सेंसेक्स और निफ्टी में 0.75 फीसदी से ज्यादा की बढ़त के साथ कारोबार जारी है. इस समय निफ्टी 9300 के आसपास है, जबकि सेंसेक्स 29900 के ऊपर नजर आ रहा है.

इसे भी पढ़ें : वैश्विक बाजारों में तेजी से सेंसेक्स 135 अंक ऊपर चढ़कर खुला, निफ्टी 9250 के आसपास

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी जोश नजर आ रहा है. बीएसई का मिडकैप सूचकांक 0.9 फीसदी तक मजबूत हुआ है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 सूचकांक में 0.7 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है. बीएसई का स्मॉलकैप सूचकांक 0.6 फीसदी तक बढ़ा है. इस बीच, बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 255 अंक यानि 0.9 फीसदी की तेजी के साथ 29,910 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं, एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख सूचकांक निफ्टी 75 अंक यानि 0.8 फीसदी की उछाल के साथ 9,293 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.

बाजार में कारोबार के इस दौरान दिग्गज शेयरों में भारती इंफ्राटेल, महिंद्रा एंड महिंद्रा, आईओसी, हीरो मोटो, भारती एयरटेल, एशियन पेंट्स और एचयूएल 4.1-1.5 फीसदी तक उछले हैं. हालांकि, दिग्गज शेयरों में टाटा पावर, टीसीएस, एनटीपीसी, अरविंदो फार्मा और हिंडाल्को 1-0.5 फीसदी तक गिरे हैं. मिडकैप शेयरों में बायोकॉन, इंडियन बैंक, बजाज फाइनेंस, बैंक ऑफ इंडिया और एमआरएफ सबसे ज्यादा 11-3.4 फीसदी तक मजबूत हुए हैं. स्मॉलकैप शेयरों में टीबीजेड, टेक्नोक्राफ्ट इंडस्ट्रीज, पोकरण, कल्याणी इन्वेस्ट और नेटवर्क 18 सबसे ज्यादा 10.3-6.6 फीसदी तक बढ़े हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version