टाटा कम्युनिकेशंस ने रेणुका रामनाथ को चेयपर्सन नियुक्त किया

नयी दिल्ली : टाटा कम्युनिकेशंस के निदेशक मंडल ने निजी इक्विटी क्षेत्र की दिग्गज रेणुका रामनाथ को कंपनी का नया चेयरपर्सन नियुक्त किया है. उन्होंने सुबोध भार्गव का स्थान लिया है, जिनका स्वतंत्र निदेशक के रूप में कार्यकाल 30 मार्च को समाप्त हो गया है. रेणुका ने एक बयान में कहा कि मैं टाटा कम्युनिकेशंस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 26, 2017 12:55 PM

नयी दिल्ली : टाटा कम्युनिकेशंस के निदेशक मंडल ने निजी इक्विटी क्षेत्र की दिग्गज रेणुका रामनाथ को कंपनी का नया चेयरपर्सन नियुक्त किया है. उन्होंने सुबोध भार्गव का स्थान लिया है, जिनका स्वतंत्र निदेशक के रूप में कार्यकाल 30 मार्च को समाप्त हो गया है.

रेणुका ने एक बयान में कहा कि मैं टाटा कम्युनिकेशंस के निदेशक मंडल की अध्यक्षता कर सम्मानित महसूस कर रही हूं. वह दिसंबर, 2014 से टाटा कम्युनिकेशंस की स्वतंत्र निदेशक हैं. उन्होंने 2009 में निजी इक्विटी प्लेटफार्म मल्टीपल्स का गठन किया. आज मल्टीपल्स एक अरब डालर का स्वतंत्र निजी इक्विटी मंच है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version