हीरो ने नयी बाइक स्पलेंडर आई स्मार्ट उतारी, कीमत 47,250 रुपये

नयी दिल्ली: देश की सबसे बड़ी दोपहिया कंपनी हीरो मोटोकार्प ने आज नई स्पलेंडर आईस्मार्ट मोटरसाइकिल बाजार में उतारी है. स्टाप एंड स्टार्ट आई3एस प्रौद्योगिकी वाली इस बाइक का दिल्ली में एक्सशोरुम दाम 47,250 रुपये है.कंपनी ने स्पलेंडर आईस्मार्ट हाल में आटो एक्सपो में प्रदर्शित की थी. कंपनी ने बयान में कहा है कि इससे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 13, 2014 3:32 PM

नयी दिल्ली: देश की सबसे बड़ी दोपहिया कंपनी हीरो मोटोकार्प ने आज नई स्पलेंडर आईस्मार्ट मोटरसाइकिल बाजार में उतारी है. स्टाप एंड स्टार्ट आई3एस प्रौद्योगिकी वाली इस बाइक का दिल्ली में एक्सशोरुम दाम 47,250 रुपये है.कंपनी ने स्पलेंडर आईस्मार्ट हाल में आटो एक्सपो में प्रदर्शित की थी. कंपनी ने बयान में कहा है कि इससे इस बाइक से उसे 100 सीसी खंड में अपनी बाजार हिस्सेदारी और मजबूत करने में मदद मिलेगी.आई3एस प्रौद्योगिकी में जब बाइक खड़ी होती है, तो इंजन स्वत: बंद हो जाता है. बाद में इसे सिर्फ क्लच दबाकर दोबारा शुरु किया जा सकता है. मुख्य रुप से भारी यातायात वाले शहरों में यह प्रौद्योगिकी काफी फायदेमंद साबित होती है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version