हर रोज 3.52 करोड़ कमाते हैं सुंदर पिचाई

भारतीय मूल के गूगल के सीइओ सुंदर पिचाई अमेरिका में सबसे ज्यादा वेतन पानेवाले सीइओ हैं. पिचाई को रोज करीब 3.52 करोड़ वेतन मिलता है. उन्हें पिछले साल वेतन व अन्य मद में कंपनी से 200 मिलियन डॉलर (करीब 12.85 अरब रुपये) मिले. पिचाई को साल 2016 में मिली यह रकम पिछले साल 2015 के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 30, 2017 8:08 AM

भारतीय मूल के गूगल के सीइओ सुंदर पिचाई अमेरिका में सबसे ज्यादा वेतन पानेवाले सीइओ हैं. पिचाई को रोज करीब 3.52 करोड़ वेतन मिलता है. उन्हें पिछले साल वेतन व अन्य मद में कंपनी से 200 मिलियन डॉलर (करीब 12.85 अरब रुपये) मिले. पिचाई को साल 2016 में मिली यह रकम पिछले साल 2015 के मुकाबले दोगुनी है.

हालांकि 2016 में उन्हें 6.50 लाख डॉलर (करीब 4.17 करोड़) बतौर वेतन मिला, जो साल 2015 में मिले वेतन से थोड़ा कम है. 2015 में पिचाई को गूगल ने 6.52 लाख डॉलर (करीब 4.19 करोड़ रुपये) वेतन दिया था. सुंदर पिचाई को गूगल ने अगस्त, 2015 में सीइओ का पद सौंपा था.

2016 में उन्हें 198.7 मिलियन डॉलर (करीब 12.77 अरब रुपये) मूल्य के कंपनी के शेयर मिले जो 2015 के मुकाबले करीब दोगुना हैं. 2015 में उन्हें कंपनी ने 99.8 मिलियन डॉलर (करीब 6.41 अरब) का स्टॉक ऑप्शन दिया था. इस तरह देखा जाये तो पिचाई को 2016 में वेतन व अन्य मद में प्रतिमाह के हिसाब से एक अरब रुपये से ज्यादा मिले.

किसकी कितनी कमाई

नाम/ कंपनी सैलरी डॉलर में

सत्या नाडेला/माइक्रोसॉफ्ट 18 मिलियन

टिम कुक/एप्पल 8 मिलियन

मारिसा मेयर/याहू 36 मिलियन

जेफ विनर/लिंक्डइन 966538

मार्क जुकरबर्ग/फेसबुक 25.68 बिलियन

इलोन मुस्क /टेस्ला 40000

Next Article

Exit mobile version