17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कर रियायतों से बड़ी कंपनियाें का सस्ते मकानों को लेकर आकर्षण बढ़ा : दीपक पारेख

मुंबई : सस्ते आवास खंड की ओर अब बड़ी कंपनियाें तथा प्रतिष्ठित डेवलपर्स का आकर्षण बढ़ रहा है. प्रसिद्ध बैंकर दीपक पारेख का कहना है कि सरकार सस्ते आवास क्षेत्र को भारी कर लाभ दे रही है और साथ ही इस क्षेत्र में सुधारों को आगे बढ़ा रही है, जिससे बिल्डराें का आकर्षण इस क्षेत्र […]

मुंबई : सस्ते आवास खंड की ओर अब बड़ी कंपनियाें तथा प्रतिष्ठित डेवलपर्स का आकर्षण बढ़ रहा है. प्रसिद्ध बैंकर दीपक पारेख का कहना है कि सरकार सस्ते आवास क्षेत्र को भारी कर लाभ दे रही है और साथ ही इस क्षेत्र में सुधारों को आगे बढ़ा रही है, जिससे बिल्डराें का आकर्षण इस क्षेत्र के प्रति बढ़ा है.

पारेख ने कहा कि एक बार रिजर्व बैंक द्वारा बैंकों और आवास वित्त कंपनियाें को जमीन की खरीद के लिए डेवलपर्स को कर्ज देने की अनुमति और परियोजनाओं के लिए मंजूरी प्रक्रियाओं को और तार्किक तथा छोटा किये जाने के बाद रीयल एस्टेट कीमताें में और गिरावट आयेगी.

पारेख ने प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा विभिन्न मंत्रालयाें और विभागाें के साथ 2022 तक सभी के लिए घर के मिशन के लिए किये जा रहे समन्वित प्रयासों सराहना की. उन्हाेंने कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कियेगये प्रमुख वादों में से है और इस लक्ष्य को पाने के लिए विशेष रूप से इस साल कई कदम उठायेगये हैं.

पारेख ने कहा, ‘‘मैं इस साल के बजट को सस्ते मकानाें का बजट कहूंगा. मैं अगले तीन से पांच साल के लिए भारत में आवास क्षेत्र की वृद्धि को लेकर काफी उत्साहित हूं. इतना उत्साहित मैं पहले कभी नहीं था. विभिन्न उपायाें और योजनाओं के बारे में पारेख ने कहा कि सरकार ने जून, 2016 से मार्च, 2019 के दौरान मंजूर सस्ते घराें की परियोजनाआें के लिए 100 प्रतिशत कर मुक्तता योजना को दो साल के लिए और 2021 तक बढ़ा दिया है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें