एक बार फिर 30 हजार के पार पहुंचा सेंसेक्स, बढ़त के साथ शुरुआती कारोबार में खुला बाजार
मुंबई : एशियाई बाजारों में मिले-जुले रुख के कारण मंगलवार को घरेलू शेयर बाजारों ने शुरुआती कारोबार में बढ़त के साथ आगाज किया है. इसी का नतीजा है कि एक महीने के अंदर बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स दूसरी बार 30,000 अंक के मनोवैज्ञानिक रिकॉर्ड स्तर को पार कर लिया है. शुरुआती […]
मुंबई : एशियाई बाजारों में मिले-जुले रुख के कारण मंगलवार को घरेलू शेयर बाजारों ने शुरुआती कारोबार में बढ़त के साथ आगाज किया है. इसी का नतीजा है कि एक महीने के अंदर बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स दूसरी बार 30,000 अंक के मनोवैज्ञानिक रिकॉर्ड स्तर को पार कर लिया है. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 125 अंकों की बढ़त के साथ 30043 पर और 50 शेयरों वाले नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक निफ्टी ने भी 31 अंकों की बढ़त बनायी है. शुरुआती कारोबार में निफ्टी 31 अंक बढ़कर 9,336 अंक पर कारोबार कर रहा है. निफ्टी 50 में शामिल 36 शेयरों में तेजी और 15 शेयरों में गिरावट देखी जा रही है.
शुरुआती कारोबार में मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है. बीएसई का मिडकैप सूचकांक 0.62 फीसदी और निफ्टी के मिडकैप 100 सूचकांक में 0.55 फीसदी की तेजी देखी जा रही है. बीएसई के स्मॉलकैप सूचकांक में 0.66 फीसदी की बढ़त बनी है. कारोबार के दौरान सभी क्षेत्रों के सूचकांकों में तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत की गयी. आईटी, मेटल, रीयल्टी, कैपिटल गुड्स, उपभोक्ता वस्तु, तेल एवं गैस क्षेत्र और ऊर्जा क्षेत्र के शेयरों में खरीदारी का माहौल बना हुआ है.
शुरुआती कारोबार में ऑटो शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है. इसके चलते निफ्टी ऑटो सूचकांक में 0.55 फीसदी की मजबूती दर्ज की गयी है. मारुति-सुजुकी के शेयरों में करीब दो फीसदी से अधिक की तेजी देखी गयी है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.