फिच ने फिर नहीं बदली भारत की रेटिंग, 11 साल से रेटिंग का एक ही स्तर पर बरकार
मुंबई : सरकारी खजाने की कमजोर स्थिति का हवाला देते हुए वैश्विक रेटिंग एजेंसी फिच रेटिंग्स ने भारत के लिए अपनी सरकारी रेटिंग मंगलवार को ‘बीबीबी-‘ पर 11 साल पुरानी रखते हुए वर्तमान परिदृश्य को स्थिर बताया. रेटिंग का स्तर निवेश कोटि में सबसे नीचे है. अमेरिकी एजेंसी ने भारत को यह रेटिंग लगभग एक […]
मुंबई : सरकारी खजाने की कमजोर स्थिति का हवाला देते हुए वैश्विक रेटिंग एजेंसी फिच रेटिंग्स ने भारत के लिए अपनी सरकारी रेटिंग मंगलवार को ‘बीबीबी-‘ पर 11 साल पुरानी रखते हुए वर्तमान परिदृश्य को स्थिर बताया. रेटिंग का स्तर निवेश कोटि में सबसे नीचे है. अमेरिकी एजेंसी ने भारत को यह रेटिंग लगभग एक दशक पहले दी थी. तब से इसमें कोई बदलाव नहीं किया है. एजेंसी का अनुमान कि भारत की ग्रोथ रेट वित्त वर्ष 2017 व 2018 में बढ़ कर 7.7 प्रतिशत हो जायेगी. जो कि वित्त वर्ष 2016 में 7.1 प्रतिशत रही.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.