23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ईडी ने सीबीआई की विशेष अदालत पर लगाये आरोप, कहा- मनी लॉन्ड्रिंग के केस में मारन बंधुओं के खिलाफ मामले को किया खारिज

नयी दिल्ली : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कहा है कि विशेष सीबीआई अदालत ने एयरसेल-मैक्सिस सौदे में तमिलनाडु की ताकतवर हस्तियों में मारन बंधुओं के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों की अनदेखी और उनके खिलाफ मामले को खारिज कर दिया. ईडी ने अब इस बारे में दिल्ली हाईकोर्ट में पुनर्रीक्षा याचिका दायर की है. इसे […]

नयी दिल्ली : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कहा है कि विशेष सीबीआई अदालत ने एयरसेल-मैक्सिस सौदे में तमिलनाडु की ताकतवर हस्तियों में मारन बंधुओं के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों की अनदेखी और उनके खिलाफ मामले को खारिज कर दिया. ईडी ने अब इस बारे में दिल्ली हाईकोर्ट में पुनर्रीक्षा याचिका दायर की है.

इसे भी पढ़िये : मानहानि केस : करुणानिधि अदालत में पेश, सुनवाई 10 मार्च तक टली

ईडी ने मारन बंधुओं के खिलाफ सीबीआई के मामले को निचली अदालत द्वारा खारिज किये जाने को चुनौती देते हुए कहा कि अदालत ने इस मामले में उनकी भूमिका को नजरअंदाज किया. एयरसेल-मैक्सिस सौदे में तत्कालीन दूरसंचार मंत्री दयानिधि मारन पर उस समय एयरसेल के प्रवर्तक सी शिवशंकरन पर कंपनी में अपनी हिस्सेदारी मलेशिया की मैक्सिस कम्युनिकेशंस बीएचडी को बेचने के लिए दबाव डालने का आरोप लगा था.

सीबीआई ने आरोप लगाया था कि ऐसा मलेशियाई कंपनी द्वारा मारन की सन डायरेक्ट टीवी प्राइवेट लिमिटेड में किये गये निवेश के एवज में किया गया. वित्तीय जांच एजेंसी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री, उनके भाई मीडिया क्षेत्र के दिग्गज कलानिधि मारन और रिश्तेदार कावेरी के खिलाफ सीबीआई की एफआईआर के आधार पर मामला दर्ज किया था.

सीबीआई की विशेष अदालत ने दो फरवरी को इस मामले को खारिज कर दिया था. विशेष अदालत ने मारन बंधुओं के खिलाफ मामले को खारिज करते हुए कहा था कि उसके समक्ष रखी गयी सामग्री के आधार पर किसी भी आरोपी के खिलाफ आरोप निर्धारण नहीं किया जा सकता.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें