आईसीआईसीआई बैंक ने चौथी तिमाही में कमाये 2,024 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ

नयी दिल्ली : निजी क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक इंडस्ट्रीयल क्रेडिट एंड इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया बैंक (आईसीआईसीआई बैंक) का मार्च में समाप्त चौथी तिमाही में एकल शुद्ध लाभ 2,024.64 करोड़ रुपये रहा. वित्त वर्ष 2015-16 की जनवरी-मार्च तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 701.89 करोड़ रुपये था. शेयर बाजार को दी गयी जानकारी में बैंक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 4, 2017 8:34 AM

नयी दिल्ली : निजी क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक इंडस्ट्रीयल क्रेडिट एंड इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया बैंक (आईसीआईसीआई बैंक) का मार्च में समाप्त चौथी तिमाही में एकल शुद्ध लाभ 2,024.64 करोड़ रुपये रहा. वित्त वर्ष 2015-16 की जनवरी-मार्च तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 701.89 करोड़ रुपये था. शेयर बाजार को दी गयी जानकारी में बैंक ने बताया कि समीक्षावधि में उसकी कुल एकल आय 16,585.76 करोड़ रुपये रही, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 18,590.86 करोड़ रुपये थी.

इसे भी पढ़िये : नोटबंदी के बाद ICICI बैंक के पास 32,000 करोड़ रुपये जमा: चंदा कोचर

शेयर बाजार को दी गयी जानकारी के अनुसार, पूरे वित्त वर्ष 2016-17 के लिए बैंक का शुद्ध लाभ 9,801.09 करोड़ रुपये रहा, जो इससे पिछले वित्त वर्ष 2015-16 में 9,726.29 करोड़ रुपये था. बैंक की कुल आय इस अवधि में 73,660.76 करोड़ रुपये रही, जो 2015-16 में 68,062.48 करोड़ रुपये थी.

इसे भी पढ़िये : बैंकिंग प्रणाली के लिहाज से SBI और ICICI बैंक महत्वपूर्ण : रिजर्व बैंक

कंपनी के अनुसार, मार्च में समाप्त हुए चौथी तिमाही में बैंक की शुद्ध गैर-निष्पादित आस्तियां (एनपीए) उसके शुद्ध ऋण का 4.89 फीसदी रहीं, जो इससे पिछले साल की इसी अवधि में 2.67 फीसदी थीं. बैंक का सकल एनपीए उसके सकल ऋण का 7.89 फीसदी रहा है, जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 5.21 फीसदी था. बैंक के निदेशक मंडल ने प्रति शेयर ढाई रुपये का लाभांश देने और प्रत्येक 10 शेयर पर एक शेयर बोनस के रुप में देने का निर्णय किया है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version