11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टोयोटा ने एक मई से फार्चूनर और इन्नोवा की कीमत में दो फीसदी तक किया इजाफा

नयी दिल्ली : टोयोटा किर्लोस्कार मोटर (टीकेएम) ने सबसे अधिक बिकने वाले मॉडलों इन्नोवा क्रिस्टा और फार्चूनर के दाम मई से दो फीसदी तक बढ़ा दिये हैं. कंपनी ने बढ़ते जींस के दाम की वजह से यह कदम उठाया है. वैसे भारत में बिकने वाले अपने अन्य मॉडल के दाम नहीं बढ़ाये हैं. कार के […]

नयी दिल्ली : टोयोटा किर्लोस्कार मोटर (टीकेएम) ने सबसे अधिक बिकने वाले मॉडलों इन्नोवा क्रिस्टा और फार्चूनर के दाम मई से दो फीसदी तक बढ़ा दिये हैं. कंपनी ने बढ़ते जींस के दाम की वजह से यह कदम उठाया है. वैसे भारत में बिकने वाले अपने अन्य मॉडल के दाम नहीं बढ़ाये हैं. कार के बाजार में फार्चूनर के दाम 26.6 लाख और 31.86 लाख रुपये हैं, जबकि इन्नोवा 13.99 लाख और 21.19 लाख रुपये के बीच मिलती है.

इसे भी पढ़िये : टोयोटा ने 3,40,000 प्रायस हाइब्रिड कारों को वापस मंगाया, ब्रेक में थी गड़बड़ी

टीकेएम के निदेशक और वरिष्ठ उपाध्यक्ष (बिक्री एवं विपणन) एन राजा ने कहा कि हम जींसों खासकर धातुओं के दाम के संदर्भ में चुनौती से जूझ रहे हैं. ऐसे में इस प्रभाव से निबटने के लिए हमने थोड़ा बोझ ग्राहकों पर डाल दिया है. कंपनी ने इस महीने की शुरुआत से एसयूवी फार्चूनर के दाम दो फीसदी एवं इन्नोवा क्रिस्टा के दाम एक फीसदी बढ़ा दिया है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें