अब खाना भी पहुंचाने लगी उबर, मुंबई में शुरू किया कारोबार

मुंबई : वैश्विक सवारी कंपनी उबर अब उबरईट्स के अंतर्गत मुंबई में खाना पहुंचाने के कारोबार में उतर रही है और उसने इसके लिए 200 रेस्तराआें के साथ साझेदारी की है. उबरईट्स इंडिया के प्रमुख भाविक राठौड़ ने इस बारे में कहा, भारत में उबरईट्स शुरू करना हमारी वैश्विक विस्तार रणनीति की दिशा में एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 4, 2017 11:23 AM

मुंबई : वैश्विक सवारी कंपनी उबर अब उबरईट्स के अंतर्गत मुंबई में खाना पहुंचाने के कारोबार में उतर रही है और उसने इसके लिए 200 रेस्तराआें के साथ साझेदारी की है.

उबरईट्स इंडिया के प्रमुख भाविक राठौड़ ने इस बारे में कहा, भारत में उबरईट्स शुरू करना हमारी वैश्विक विस्तार रणनीति की दिशा में एक बड़ा कदम है. इसके तहत मुंबई पहला शहर है, जहां हम खाना पहुंचाने के क्षेत्र में उतर रहे हैं.

रॉयल एनफील्ड की बिक्री 25 प्रतिशत जबकि निसान इंडिया की 39 प्रतिशत बढी

उन्होंने कहा कि हम अपना यह कारोबार दिल्ली, बेंगलुरु, चेन्नई, कोलकाता समेत अन्य बड़े शहरों में भी बढ़ाने जा रहे हैं, लेकिन फिलहाल इसके लिए हमारी कोई समय सीमा नहीं है. हालांकि उन्होंने देश में नये कारोबार शुरू करने में कंपनी द्वारा किये गये निवेश के बारे में ज्यादा जानकारी देने से इनकार कर दिया.

उल्लेखनीय है कि जनवरी में लांच हुई उबरईट्स सर्विस दुनियाभर के 26 देशों और 78 शहरों में चल रही है. पहली बार पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर 2014 में इसे लॉस एंजिलिस में शुरू किया गया था. मार्च में इसे सिंगापुर में लांच किया गया और एशिया में इसकी शुरुआत हुई. इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर या ऐपल ऐप स्टोर से डाउनलोड कियाजा सकता है.

‘क्या हमें भी फेसबुक-गूगल को ना कह देना चाहिए’

गौरतलब है कि मुंबई में यह सेवा पवई से लेकर लोअर परेल और अंधेरी तक उपलब्ध होगी. मिनिमम ऑर्डर की कोई लिमिट नहीं रखी गयी है, लेकिन हर आर्डर पर 15 रुपये का चार्ज लिया जायेगा. इसके जरिये हफ्ते में सातों दिन ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर के साथ-साथ कभी भी खाना मिल जायेगा. उबर की वेबसाइट के अलावा, UberEATS.com से भीखाना ऑर्डर किया जा सकता है. उबर में सवारी करते हुए फूड ऑर्डर किया जा सकेगा, इसे आप अपने ड्रॉप के समय से मिला सकेंगे.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version