11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों को बरकरार रखने से कमजोर पड़ गया सोना, जानें…

नयी दिल्ली : बुधवार को अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व की ओर से आयोजित दूसरी बैठक में ब्याज दरों को अपरिवर्तित रखे जाने से सोना के वायदा बाजार पर प्रतिकूल असर दिखाई दे रहा है. यही वजह कि गुरुवार को वायदा बाजार में दोपहर बाद सोना करीब 300 रुपये से अधिक टूटकर 28171 रुपये […]

नयी दिल्ली : बुधवार को अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व की ओर से आयोजित दूसरी बैठक में ब्याज दरों को अपरिवर्तित रखे जाने से सोना के वायदा बाजार पर प्रतिकूल असर दिखाई दे रहा है. यही वजह कि गुरुवार को वायदा बाजार में दोपहर बाद सोना करीब 300 रुपये से अधिक टूटकर 28171 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर आ गया. वहीं, चांदी 286 रुपये की गिरावट के साथ 38006 रुपये प्रति किलो से स्तर पर है. सोने की कीमतों में यह कमजोरी अंतरराष्ट्रीय बाजार से मिल रहे कमजोर संकेतों के चलते है.

इसे भी पढ़िये : क्‍या नये साल में 26000 रुपये तक आ जायेगी सोने की कीमत?

बुधवार को खत्म हुई फेडरल रिजर्व की दो दिवसीय बैठक में ब्याज दरों में कोई बदलाव न करने का फैसला लिया गया, लेकिन फेडरल रिजर्व के स्टेटमेंट से यह साफ संकेत मिल रहे हैं कि जून में एक बढ़ोतरी संभावित है. ब्याज दरों में बढ़ोतरी की आशंका के चलते तमाम करंसियों के मुकाबले डॉलर में मजबूती देखने को मिल रही है, जिसके असर से सोने के भाव में गिरावट है. गुरुवार के कारोबारी सत्र में कॉमैक्स पर गोल्ड 1.53 फीसदी तक टूटकर 1237 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर आ गया. वैश्विक बाजार में आयी इस गिरावट का असर गुरुवार को भारतीय बाजार पर भी देखने को मिला.

वायदा बाजार का असर सर्राफा बाजार में भी देखेन को मिल रहा है. दिल्ली में 24 कैरेट सोने की कीमत 300 रुपये से ज्यादा की गिरावट फिलहाल 28400 रुपये के करीब कारोबार कर रही हैं. बुधवार को भाव 28755 रुपये प्रति 10 ग्राम था. वहीं, 22 कैरेट सोने की कीमत 28250 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर है. इसके अलावा, कोलकाता में सोने की कीमत 29,045.00 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रही हैं. 22 कैरेट सोने के भाव 27,555.00 रुपये के पास हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें