पतंजलि: एक साल में 1467 करोड़ का घी व 940 करोड़ का टूथपेस्ट बिका, पढें क्या कहा रामदेव ने

नयी दिल्ली : बाबा रामदेव की अगुआईवाली रोजमर्रा के इस्तेमाल के प्रोडक्ट का कारोबार करनेवाली पतंजलि ने चालू वित्त वर्ष में अपनी बिक्री दो गुना कर 20,000 करोड़ रुपये करने का लक्ष्य रखा है. पतंजलि देश भर में वितरण नेटवर्क में वितरकों की संख्या दोगुना कर 12,000 करने की भी योजना बना रही है. साथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 5, 2017 9:03 AM

नयी दिल्ली : बाबा रामदेव की अगुआईवाली रोजमर्रा के इस्तेमाल के प्रोडक्ट का कारोबार करनेवाली पतंजलि ने चालू वित्त वर्ष में अपनी बिक्री दो गुना कर 20,000 करोड़ रुपये करने का लक्ष्य रखा है. पतंजलि देश भर में वितरण नेटवर्क में वितरकों की संख्या दोगुना कर 12,000 करने की भी योजना बना रही है. साथ ही कंपनी बाजार में अपनी उपस्थिति और मजबूत कर ज्यादातर प्रोडक्ट सीरीज में अगुआई करना चाह रही है. हरिद्वार की कंपनी ने 31 मार्च, 2017 को समाप्त वित्त वर्ष में 10,561 करोड़ रुपये का कारोबार किया.

योगगुरु रामदेव ने गुरुवार को यहां एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा,‘हम इस साल और दोगुनी रफ्तार से बढ़ेंगे. अगले साल पतंजलि ज्यादातर प्रोडक्ट सीरीज में अग्रणी रहेगी. यह नंबर वन होगी.’ पतंजलि नोएडा, नागपुर और इंदौर समेत कई स्थानों पर बड़ी प्रोडक्शन यूनिट लगा रही है इससे उसकी उत्पादन क्षमता वर्तमान 35,000 करोड़ रुपये से बढ़ कर 60,000 करोड़ रुपये हो जायेगी. रामदेव ने कहा,‘दंतकांति का इस समय में बाजार में 14 फीसदी हिस्सेदारी है. शहद ने 350 करोड़ का कारोबार किया. कच्ची घानी सरसों तेल ने 522 करोड़ का कारोबार किया. उसे 1000 करोड़ तक पहुंचने की उम्मीद है.’ बाबा ने कहा कि इस समय पतंजलि में एक लाख कर्मचारी काम कर रहे हैं. इसे बढ़ा कर चार लाख किया जायेगा. कंपनी जल्द ही देश भर में एक रेस्टोरेंट चेन खोलने पर विचार कर रही है. पतंजलि एनसीआर में शहीद सैनिकों के बच्चों के लिए पतंजलि आवासीय सैनिक स्कूल खोलेगी. इसमें एक हजार बच्चों को मुफ्त में शिक्षा दी जायेगी.

कंपनी देशभर में अधिकाधिक ग्राहकों तक अपनी पहुंच बनाने के लिए वितरण नेटवर्क मजबूत बना रहा है. हम अपने वितरक नेटवर्क को 6000 से बढ़ा कर 12, 000 करेंगे. इस वर्ष पतंजलि मसालों, दाल, वनस्पति तेलों, बिस्कुट, कंफेक्शनरी व जूसों जैसी सीरीज में अपना ध्यान केंद्रित रही है.

बाबा रामदेव, संस्थापक, पतंजलि

पतंजलि देश भर में पांच विनिर्माण सुविधाओं के निर्माण के लिए 5000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी. हम अपने प्रोडक्ट की गुणवत्ता से ग्राहकों का भरोसा जीत कर लगातार दायरा बढ़ा रहे हैं. नवजात शिशु की जरूरतों को ध्यान में रख कर खास शिशु केयर ला रहे हैं. जिसमें बेबी आयल, शैंपू व पाउडर हैं.

आचार्य बालकृष्ण,सीइओ, पतजंलि

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version