सीबीआई ने एनएसईएल के खिलाफ मामला दर्ज किया,जिग्नेश शाह से की पूछताछ
नयी दिल्ली : सीबीआई ने नेशनल स्पॉट एक्सचेंज लिमिटेड (एनएसईएल) के प्रवर्तक जिग्नेश शाह के परिसरों समेत विभिन्न ठिकानों की आज तलाशी ली और उनसे पूछताछ की. सार्वजनिक क्षेत्र की ट्रेडिंग कंपनी पीईसी के निवेश में कथित धोखाधड़ी के सिलसिले में ये तलाशी ली गई. इससे सरकारी खजाने को 120 करोड़ रपये का नुकसान हुआ. […]
नयी दिल्ली : सीबीआई ने नेशनल स्पॉट एक्सचेंज लिमिटेड (एनएसईएल) के प्रवर्तक जिग्नेश शाह के परिसरों समेत विभिन्न ठिकानों की आज तलाशी ली और उनसे पूछताछ की. सार्वजनिक क्षेत्र की ट्रेडिंग कंपनी पीईसी के निवेश में कथित धोखाधड़ी के सिलसिले में ये तलाशी ली गई.
इससे सरकारी खजाने को 120 करोड़ रपये का नुकसान हुआ. सीबीआई सूत्रों ने बताया कि शाह को सीबीआई के मुंबई दफ्तर लाया गया जहां अधिकारियों ने मामले के संदर्भ में देर शाम तक उनसे पूछताछ की. उच्च पदस्थ सूत्रों ने कहा कि जांच एजेंसी ने धोखाधड़ी, जालसाजी और भ्रष्टाचार के कथित मामले में शाह, एनएसईएल, एनएसईएल के पूर्व सीईओ अंजनी सिन्हा, पीईसी के मुख्य महाप्रबंधक राजीव चतुर्वेदी सहित कई अन्य कंपनियों को आरोपी के रुप में नामजद किया है.
सीबीआई के निदेशक रंजीत सिन्हा ने बताया कि मुंबई की आर्थिक प्रकोष्ठ की जांच का जोर जहां निवेशकों की शिकायतों पर है, वहीं एजेंसी साजिश के कारण सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी पीईसी को हुए नुकसान के मामले को देख रही है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.