बढ़त के साथ शुरू हुआ बाजार, शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 79.41 अंक मजबूत
मुंबई : रविवार को फ्रांस में राष्ट्रपति पद के लिए हुए चुनाव में इमानुएल मैक्रोन की बढ़त की आस में एशियाई बाजारों में तकरीबन तमाम शेयरों में बढ़त की वजह से सोमवार को घरेलू बाजारों ने भी बढ़त के साथ शुरुआत की. एशियाई बाजारों में निक्केई ने दिसंबर, 2015 के सबसे ऊंचे स्तर को पार […]
मुंबई : रविवार को फ्रांस में राष्ट्रपति पद के लिए हुए चुनाव में इमानुएल मैक्रोन की बढ़त की आस में एशियाई बाजारों में तकरीबन तमाम शेयरों में बढ़त की वजह से सोमवार को घरेलू बाजारों ने भी बढ़त के साथ शुरुआत की. एशियाई बाजारों में निक्केई ने दिसंबर, 2015 के सबसे ऊंचे स्तर को पार कर सर्वाधिक उच्च स्तर पर पहुंच गया है. एशियाई बाजारों में बढ़त की वजह से सोमवार को मुंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स ने 79.41 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत की. वहीं, निफ्टी भी 25.65 अंकों की मजबूती के साथ 9,310.95 अंक पर कारोबार कर रहा है. बाजार खुलने के बाद 733 शेयरों में करीब 255 शेयरों में मजबूती का रुख बना हुआ है.
इसे भी पढ़ें : एशियाई बाजारों में बिकवाली से सेंसेक्स 125 अंक फिसला, निफ्टी भी 0.25 फीसदी कमजोर
सोमवार को बाजार खुलने के साथ ही दिग्गज कंपनियों में आईसीआईसीआई बैंक, एशियन पेंट, अंबुजा सीमेंट्स और एसीसी के शेयरों ने मजबूती के साथ अपने-अपने कारोबार की शुरुआत की, जबकि एचडीएफसी और विप्रो के शेयरों में कमजोरी का रुख बना हुआ है. शुरुआती कारोबार में अंबुजा सीमेंट्स और एसीसी ने करीब 5 और 7.5 फीसदी की बढ़त दर्ज की, जबकि आयशर मोटर ने चौथी तिमाही के लिए घोषित नतीजों के बाद सोमवार को बाजार में करीब 2.5 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है. इन कंपनियों के अलावा शरुआती कारोबार में एवेन्यू सुपरमार्ट्स और डी-मार्ट के शेयरों ने भी बाजार में लाभ कमाया है.
इसके साथ ही, सोमवार के शुरुआती कारोबार में बढ़ोतरी के रुख के बीच भारतीय मुद्रा रुपये ने भी तेजी से अपने कारोबार की शुरुआत की है. रुपया 0 पैसे की वृद्धि के साथ 64.27 रुपये प्रति डॉलर की दर पर खुला. यह बीते हफ्ते के अंतिम दिन शुक्रवार को 64.37 रुपये प्रति डॉलर की दर पर बंद हुआ था.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.