13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

899 रुपये में करें हवा की सैर, इंडिगो का सस्‍ता किराया ऑफर

नयी दिल्ली : केंद्र सरकार के उड़ान परियोजना को साकार करते हुए सस्ता किराया ऑफर किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्‍वकांक्षी परियोजना उड़ान के तहत गरीब लोग भी हवाई सफर कर सकें इसके लिए घरेलू रुटों पर सभी विमानों में कुछ सीटें रिजर्व होंगी जो सस्‍ती दरों पर मिलेंगी. बजट एयरलाइन इंडिगो ने अपने […]

नयी दिल्ली : केंद्र सरकार के उड़ान परियोजना को साकार करते हुए सस्ता किराया ऑफर किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्‍वकांक्षी परियोजना उड़ान के तहत गरीब लोग भी हवाई सफर कर सकें इसके लिए घरेलू रुटों पर सभी विमानों में कुछ सीटें रिजर्व होंगी जो सस्‍ती दरों पर मिलेंगी. बजट एयरलाइन इंडिगो ने अपने नेटवर्क पर तीन दिन की गर्मियों की विशेष सेल की पेशकश की है.

ये भी पढ़ें… खुशखबरी ! पटना से स्पाइस जेट विमान की उड़ान एक जुलाई से

इसमें 899 रुपये तक के निचले किराये की पेशकश की गयी है. इंडिगो ने बयान में कहा कि यह पेशकश आज खुली है और 10 मई तक उपलब्ध होगी. एयरलाइन ने चुनिंदा गंतव्‍यों के लिए 899 रुपये (सभी शुल्क शामिल) के किराये की पेशकश की है.

जिन रुटों पर ये दरें लागू होगी, इसमें मुंबई-गोवा, अहमदाबाद-मुंबई, चेन्नई-पोर्ट ब्लेयर, गुवाहाटी-हैदराबाद, मुंबई-गुवाहाटी, जम्मू-अमृतसर, दिल्ली-उदयपुर, कोलकाता-अगरतला मार्ग शामिल हैं. इंडिगो ने कहा है कि यह पेशकश पहले आओ पहले पाओ पर आधारित है.

इस योजना के तहत टिकट बुक कराने के बाद उसे रद्द करने पर रिफंड नहीं मिलेगा. एयरलाइन 133 एयरबस ए320 विमानों के जरिये 46 गंतव्‍यों के लिए 932 दैनिक उड़ानों का परिचालन करती है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें