एनपीए के मामलों को नीलामी के लिए पहचान करना शुरू करेगा रिजर्व बैंक
नयी दिल्ली : भारतीय रिजर्व बैंक गैर निष्पादित आस्तियों (एनपीए) के निबटाये जाने वाले मामलों को शीघ्र ही पहचान करना शुरू करेगा. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि केंद्रीय बैंक ऐसे मामलों को आईबीए के साथ परामर्श में चुनेगा, ताकि उनमें आगे कार्रवाई की जा सके. इसे भी पढ़ें : रिजर्व बैंक का एनपीए नियमों […]
नयी दिल्ली : भारतीय रिजर्व बैंक गैर निष्पादित आस्तियों (एनपीए) के निबटाये जाने वाले मामलों को शीघ्र ही पहचान करना शुरू करेगा. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि केंद्रीय बैंक ऐसे मामलों को आईबीए के साथ परामर्श में चुनेगा, ताकि उनमें आगे कार्रवाई की जा सके.
इसे भी पढ़ें : रिजर्व बैंक का एनपीए नियमों में संशोधन : डूबे कर्ज का निबटान करने में चूकने पर लगेगा जुर्माना
वित्त मंत्रालय के अधिकारी ने कहा कि सरकार मामले विशेष में दखल नहीं देगी, क्योंकि उसने एनपीए के मामलों को निपटाने का अधिकारी रिजर्व बैंक को दे दिया है. सरकार ने इस बारे में पिछले सप्ताह एक अध्यादेश पारित किया था.
अधिकारी ने कहा कि संयुक्त कर्जदाता मंच (जेएलएफ) जिन मामलों की पहले ही पडताल कर चुका है लेकिन उसके बाद किसी तार्किक निष्कर्ष पर नहीं पहुंचा जा सका. इस तरह के मामलों को रिजर्व बैंक उठायेगा. रिजर्व बैंक बैंकों से समाधान को कह सकता है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.