शुरुआती कारोबार में सपाट होकर खुला सेंसेक्स, निफ्टी 9325.55 के आसपास
मुंबई : फ्रांस में हुए राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे आने के बाद इमानुएल मैक्रॉन के राष्ट्रपति बनने के बाद अमेरिकी बाजार में आये नरमी और वैश्विक स्तर पर मिले-जुले रुख के कारण मंगलवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स सपाट होकर खुला. मुंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स अपने शुरुआती कारोबार में सपाट होकर […]
मुंबई : फ्रांस में हुए राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे आने के बाद इमानुएल मैक्रॉन के राष्ट्रपति बनने के बाद अमेरिकी बाजार में आये नरमी और वैश्विक स्तर पर मिले-जुले रुख के कारण मंगलवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स सपाट होकर खुला. मुंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स अपने शुरुआती कारोबार में सपाट होकर सोमवार के बंद स्तर से करीब 35.66 अंक की मामूली बढ़त के साथ 29,961.81 अंक पर खुला. वहीं, निफ्टी भी 11.50 अंक की मामूली बढ़त के साथ 9325.55 के आसपास है. शुरुआती कारोबार के दौरान बीएसई के 593 शेयरों में से करीब 179 शेयरों में गिरावट का रुख बना हुआ है, जबकि 31 शेयरों में किसी तरह का बदलाव नहीं देखा गया है.
सोमवार को बाजार बंद होने के पहले वैश्विक बाजारों के असर से एसएंडपी 500 अपने उच्चतम स्तर को छूने के बाद सपाट होकर बंद हुआ था. वहीं, फ्रांस में राष्ट्रपति के तौर पर इमानुएल मैक्रॉन को निर्वाचित होने के बाद अमेरिकी बाजार में वॉल स्ट्रीट भारी गिरावट के साथ दो दशक के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया था.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.