इंदौर : बीएसएनएल अब ‘भाई साहब, नहीं लगेगा’ से ‘बेहतर सेवा की नयी लगन’ के नाम से जाना जायेगा. केंद्रीय संचार राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने मंगलवारको कहा कि पिछले दो वर्षों में नेटवर्क विस्तार और नयी तकनीक में बीएसएनएल का निवेश बढ़ाते हुए ‘भाई साहब, नहीं लगेगा’ का कटाक्ष भरा तमगा हटा दिया गया है. अब यह ‘बेहतर सेवा की नयी लगन’ के नाम से जाना जायेगा.
उन्हाेंने कहा कि हम इस कंपनी को विकास के पथ पर और आगे ले जायेंगे. उन्होंने कहा, ‘‘पिछले दो सालों में हमने नेटवर्क विस्तार और नयी तकनीक अपनाने के क्षेत्रों में बीएसएनएल का निवेश काफी बढ़ाया है और अब कंपनी परिचालन लाभ कमा रही है. आनेवाले समय मेें हम इन क्षेत्रों में और निवेश करेंगे.’
सिन्हा ने पूर्ववर्ती यूपीए सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बीएसएनएल वित्तीय वर्ष 2006-07 से 2012-13 तक विस्तार परियोजनाओं में निवेश नहीं कर पाने से घाटे में आ गयी. लेकिन, वर्ष 2014 में नरेेंद्र मोदी सरकार के सत्ता संभालने के बाद कंपनी की गाड़ी पटरी पर आ गयी है. वहीं, कार्यक्रम में मौजूद लोकसभा अध्यक्ष और स्थानीय सांसद सुमित्रा महाजन ने कहा कि एक जमाने में बीएसएनएल की खराब सेवाओं के कारण इसका फुल फॉर्म ‘बाहर से नहीं लगता’ और ‘भीतर से नहीं लगता’ भी बताया जाता था. लेकिन, अब हालात बदल गये हैं और कंपनी की सेवाओं में काफी सुधार हुआ है.
इस मौके पर रेल राज्यमंत्री ने इंदौर जिले में 189 बेस ट्रांसीवर स्टेशनों (बीटीएस), उन्नत तकनीक के 43 दूरभाष केंद्रों, तेज गति के इंटरनेट नेटवर्क और भारत नेट परियोजना का लोकार्पण किया. इसके साथ ही, बीएसएनएल के भवनों की छतों और टॉवरों पर कुल 220 किलोवॉट के सौर ऊर्जा संयंत्रों का शिलान्यास किया.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.