नये चार्ज लगाने की तैयारी में एसबीआइ, आप भी जानें

नयी दिल्ली: एसबीआइ सेवा नियमों में एक जून से बड़ा बदलाव कर सकता है. नये बदलावों के तहत बैंक पुराने और कटे-फटे नोट बदलने से लेकर बेसिक सेविंग डिपॉजिट अकाउंट के जरिये कैश विद्ड्रॉल तक महंगा होगा. अब एसबीआइ से चार बार तक की कैश विद्ड्रॉल लिमिट मुफ्त रहेगी. इसमें एटीएम से किये जाने वाले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 10, 2017 7:04 AM

नयी दिल्ली: एसबीआइ सेवा नियमों में एक जून से बड़ा बदलाव कर सकता है. नये बदलावों के तहत बैंक पुराने और कटे-फटे नोट बदलने से लेकर बेसिक सेविंग डिपॉजिट अकाउंट के जरिये कैश विद्ड्रॉल तक महंगा होगा. अब एसबीआइ से चार बार तक की कैश विद्ड्रॉल लिमिट मुफ्त रहेगी. इसमें एटीएम से किये जाने वाले लेन-देन भी शामिल हैं. इसके बाद अतिरक्त शुल्क देना पड़ेगा. मालूम हो कि नोटबंदी के बाद स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने सर्विस चार्ज को लेकर कई अहम बदलाव किये थे.

नोटबंदी के बाद सिस्टम में नकदी डालने का काम हो गया पूरा : जेटली

संभावित परिवर्तन
कटे-फटे और गीले नोट पर दो से पांच रु का चार्ज. ये चार्ज 20 से ज्यादा नोट होने या उनकी वैल्यू 5000 रु से ज्यादा होने पर .
एटीएम या ब्रांच से बिना चार्ज के पैसे निकालने की लिमिट चार रहेगी. ज्यादा पर चार्ज देना होगा.
एसबीआइ बैंक के एटीएम से तय संख्या से ज्यादा ट्रांजेक्शन करने पर 10 रुपये अतिरिक्त शुल्क.

स्थायी नहीं है नोटबंदी के कारण देश में बढ़ने वाली महंगाई : नोमुरा

दूसरे बैंक से ज्यादा ट्रांजेक्शन पर हर बार पैसों के निकास पर 20 रुपये का चार्ज देना होगा. सर्विस टैक्स अलग से देना होगा.
मास्टर और वीजा कार्ड के लिए बैंक चार्ज लेगा, केवल रुपे डेबिट कार्ड मुफ्त में मिलेंगे.
बेसिक सेविंग डिपॉजिट अकाउंट के डेबिट कार्ड पर भी चार्ज लगाने की योजना है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version