मुंबई: रिजर्व बैंक ने जापान की वित्तीय सेवा एजेंसी (एफएसए) के साथ बैंकिंग निरीक्षण में सहयोग के लिये समझौता किया है.रिजर्व बैंक ने कल एक वक्तव्य में कहा है कि इस संबंध में एक पत्र पर हस्ताक्षर किये गये और एफएसए मुख्यालय तोक्यो में इसका दोनों पक्षों के बीच आदान प्रदान किया गया.रिजर्व बैंक दूसरे देशों के निरीक्षकों के साथ आपसी सहमति ज्ञापन पर समझौता करता रहा है ताकि निगरानी और निरीक्षण के क्षेत्र में सहयोग बढाया जा सके और सूचनाओं का अदान प्रदान किया जा सके. रिजर्व बैंक अब तक ऐसे 19 सहमति पत्रों पर हस्ताक्षर कर चुका है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.