इंडिगो ने आठ नई उडानें शुरु की
नयी दिल्ली : बजट विमानन कंपनी इंडिगो ने आठ नई उडानें शुरु करने की आज घोषणा की जिसमें ज्यादातर उडानें भुवनेश्वर, गुवाहाटी, डिब्रूगढ, लखनउ और श्रीनगर जैसे प्रमुख शहरों को जोडने हेतु फेरे बढाने के लिए हैं. कंपनी ने एक बयान जारी कर कहा कि नई उडानें आज से प्रभावी हैं. इंडिगो ने दिल्ली और […]
नयी दिल्ली : बजट विमानन कंपनी इंडिगो ने आठ नई उडानें शुरु करने की आज घोषणा की जिसमें ज्यादातर उडानें भुवनेश्वर, गुवाहाटी, डिब्रूगढ, लखनउ और श्रीनगर जैसे प्रमुख शहरों को जोडने हेतु फेरे बढाने के लिए हैं. कंपनी ने एक बयान जारी कर कहा कि नई उडानें आज से प्रभावी हैं. इंडिगो ने दिल्ली और डिब्रूगढ के बीच सीधी उडान सेवा और वापसी में गुवाहाटी और कोलकाता के रास्ते उडान की शुरुआत की है.
दिल्ली के रास्ते लखनऊ और श्रीनगर के बीच भी उडान सेवा शुरु की गई है. कंपनी ने दिल्ली से भुवनेश्वर व गुवाहाटी के लिए तीसरी सीधी उडान सेवा, दिल्ली से लखनउ और श्रीनगर के लिए पांचवी सीधी उडान सेवा और दिल्ली व हैदराबाद के बीच छठी सीधी उडान सेवा शुरु करने की भी घोषणा की. इंडिगो के अध्यक्ष व कार्यकारी निदेशक आदित्य घोष ने कहा, ‘‘हम अपने नेटवर्क पर अधिकतम कनेक्टिविटी उपलब्ध कराने को प्रतिबद्ध हैं. और हमें विश्वास है कि इन अतिरिक्त उडानों से हमारे यात्रियों को बहुत सुविधा होगी.’’
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.