जापान बना वैश्विक हैकरों के ‘रैनसमवेयर” साइबर हमले का शिकार, 600 स्थानों के सैंकड़ों कंप्यूटर चपेट में

तोक्यो : जापान विश्व भर के 150 देशों में अफरा-तफरी की स्थिति पैदा कर देने वाले ‘रैनसमवेयर’ साइबर हमले का शिकार बन गया है. इस हमले ने 600 स्थानों के सैंकड़ों कंप्यूटरों को अपनी चपेट में लिया था. निसान मोटर कोर्प ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा है कि कुछ इकाइयों को निशाना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 15, 2017 1:12 PM

तोक्यो : जापान विश्व भर के 150 देशों में अफरा-तफरी की स्थिति पैदा कर देने वाले ‘रैनसमवेयर’ साइबर हमले का शिकार बन गया है. इस हमले ने 600 स्थानों के सैंकड़ों कंप्यूटरों को अपनी चपेट में लिया था. निसान मोटर कोर्प ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा है कि कुछ इकाइयों को निशाना बनाया गया, लेकिन हमारे कारोबार पर कोई बड़ा असर नहीं पड़ा है.

वहीं, हिताची की प्रवक्ता यूको तैनूची ने कहा कि ईमेल धीमे चल रहे थे या फिर पहुंच नहीं पा रहे थे. फाइलें खुल नहीं पा रही थीं. कंपनी का मानना है कि हालांकि, अभी तक किसी तरह की कोई फिरौती मांगी नहीं गयी है, लेकिन ये समस्याएं रैनसमवेयर हमले से जुड़ी हैं. समस्याओं को सुलझाने के लिए वे सॉफ्टवेयर डाल रहे हैं.

इसे भी पढ़ें : सोमवार आने के साथ ही दुनियाभर के 2 लाख कंपनियों पर मंडराया साइबर हमले का खतरा

कंप्यूटर हमलों से निपटने के लिए सहयोग करने वाली गैर सरकारी संस्था द जापान कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम कॉर्डिनेशन सेंटर ने कहा कि अब तक जापान में 600 स्थानों पर 2000 कंप्यूटरों के प्रभावित होने की सूचना है. कुछ अन्य लोगों ने भी इस हमले की जानकारी दी.

इसे भी पढ़ें : अब भी टला नहीं है साइबर अटैक का खतरा, ऐसे बच सकते हैं आप

‘वानाक्राई’ नामक इस हमले ने ब्रिटेन के अस्पतालों के तंत्र, जर्मनी के राष्ट्रीय रेलवे, दुनिया भर की अन्य कंपनियों और सरकारी एजेंसियों को संचालित करने वाले कंप्यूटरों को पंगु बना दिया था. यह हमला इंटरनेट की दुनिया में सबसे बडी फिरौती की योजना हो सकता है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version