खुशखबरी! पेट्रोल प्रति लीटर 2.16 रुपये और डीजल प्रति लीटर 2.10 सस्ता

नयी दिल्ली : देश में बीते चार सप्ताह से पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतों में बढोतरी के चलन से उलट सोमवार को पेट्रोल की कीमत में प्रति लीटर 2.16 रुपये और डीजल की कीमत में 2.10 रुपये की कमी की गयी. नई कीमतें मध्यरात्रि से लागू हो चुकीं हैं. आपको बता दें कि बीते एक मई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 16, 2017 6:58 AM

नयी दिल्ली : देश में बीते चार सप्ताह से पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतों में बढोतरी के चलन से उलट सोमवार को पेट्रोल की कीमत में प्रति लीटर 2.16 रुपये और डीजल की कीमत में 2.10 रुपये की कमी की गयी. नई कीमतें मध्यरात्रि से लागू हो चुकीं हैं. आपको बता दें कि बीते एक मई को पेट्रोल की कीमत में प्रति लीटर दो पैसे और डीजल की कीमत में प्रति लीटर 52 पैसे की बढोतरी की गयी थी.

इससे पहले 16 अप्रैल को पेट्रोल की कीमत में प्रति लीटर 1.39 रुपये और डीजल की कीमत में प्रति लीटर 1.04 रुपये की बढोतरी की गयी थी. देश की सबसे बडी ईंधन विक्रेता कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्प (आईओसी) ने कहा कि पेट्रोल की कीमत में प्रति लीटर 2.16 रुपये और डीजल की कीमत में 2.10 रुपये की कमी की गयी है.

देश की राजधानी दिल्ली में मंगलवार से यानी आज से पेट्रोल की कीमत 65.32 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 54.90 रुपये प्रति लीटर हो गयी है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version