आईसीआईसीआई और एचडीएफसी बैंक ने दी ग्राहकों को राहत, होम लोन की ब्याज दर में कमी का फैसला
मुंबई : देश में निजी क्षेत्र के दो प्रमुख बैंक आईसीआईसीआई और एचडीएफसी ने होम लोन की ब्याज दरों में कटौती करके अपने ग्राहकों को बड़ी राहत दी है. एचडीएफसी ने होम लोन पर ब्याज दर में 0.15 फीसदी तक की कटौती करने की घोषणा की है. इसके तहत महिलाओं को जहां 8.35 फीसदी ब्याज […]
मुंबई : देश में निजी क्षेत्र के दो प्रमुख बैंक आईसीआईसीआई और एचडीएफसी ने होम लोन की ब्याज दरों में कटौती करके अपने ग्राहकों को बड़ी राहत दी है. एचडीएफसी ने होम लोन पर ब्याज दर में 0.15 फीसदी तक की कटौती करने की घोषणा की है. इसके तहत महिलाओं को जहां 8.35 फीसदी ब्याज दर पर होम लोन मिलेगा. वहीं, पुरुषों के लिए 0.10 फीसदी ब्याज घटाया गया है.
इसे भी पढ़ें : खुशखबरी! SBI ने घटायी ब्याज दरें, होम लोन हुआ सस्ता, जानिए कितनी कम हुई आपकी EMI
पिछले हफ्ते एसबीआई और सोमवार को आईसीआईसीआई बैंक ने भी ब्याज दर में 0.3 फीसदी कमी की घोषणा की. एचडीएफसी महिलाओं को 30 लाख का कर्ज 8.5 फभ्सदी के बजाय अब 8.35 फीसदी ब्याज दर पर देगा. वहीं, बैंक की ओर से पुरुषों को यह कर्ज 8.40 फीसदी दर पर मिलेगा. नयी दरें तत्काल प्रभाव से अमल में आ गयी हैं. एचडीएफसी के अनुसार, 30 लाख से लेकर 75 लाख के कर्ज पर नयी ब्याज दर सभी ग्राहकों के लिए 8.50 फीसदी होगी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.