14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेंसेक्स नयी ऊंचाई पर, निफ्टी पहली बार 9,500 के पार

मुंबई : शेयर बाजारों में नये रिकाॅर्ड बनाने का सिलसिला मंगलवारको लगातार दूसरे दिन भी जारी रहा. माॅनसून के समय से पहले आने तथा कंपनियों के तिमाही बेहतर नतीजों से निवेशक उत्साहित हैं. बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स अपने नये सर्वकालिक उच्चस्तर 30,582 अंक पर बंद हुआ. वहीं, नेशनल स्टाॅक एक्सचेंज का निफ्टी भी पहली […]

मुंबई : शेयर बाजारों में नये रिकाॅर्ड बनाने का सिलसिला मंगलवारको लगातार दूसरे दिन भी जारी रहा. माॅनसून के समय से पहले आने तथा कंपनियों के तिमाही बेहतर नतीजों से निवेशक उत्साहित हैं. बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स अपने नये सर्वकालिक उच्चस्तर 30,582 अंक पर बंद हुआ. वहीं, नेशनल स्टाॅक एक्सचेंज का निफ्टी भी पहली बार 9,500 अंक के स्तर को पार कर गया. सोमवार के कारोबारमें भी सेंसेक्स और निफ्टी ने नया रिकॉर्ड बनाया था.

इससे पहले मौसम विभाग ने इसी सप्ताह कहा था कि दक्षिण-पश्चिम माॅनसून निकोबार द्वीप और समूचे अंडमान सागर में तीन दिन पहले पहुंच गया है. बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरोंवाला सेंसेक्स मजबूती के रुख से खुलने के बाद दिन में 30,591.55 अंक तक पहुंच गया था, जो कारोबार के दौरान का अब तक का उच्चतम स्तर है. इससे पहले 11 मई को सेंसेक्स ने कारोबार के दौरान 30,366.43 अंक की ऊंचाई का रिकॉर्ड बनाया था. अंतमें सेंसेक्स 260.48 अंक या 0.86 प्रतिशत के लाभ से 30,582.60 अंक पर बंद हुआ जो एक नया रिकाॅर्ड है.

इससे पहले सोमवार को सेंसेक्स 30,322.12 के रिकॉर्ड पर बंद हुआ था. नेशनल स्टाॅक एक्सचेंज का निफ्टी में भी तेजी जारी रही और यह दिन में 9,517.20 अंक के नये रिकार्ड स्तर तक पहुंच गया था. अंतमें निफ्टी 66.85 अंक या 0.71 प्रतिशत की बढ़त से 9,512.25 अंक पर बंद हुआ जो कल के 9,445.40 अंक के रिकॉर्ड बंद स्तर से भी ऊंचा है.

इस बीच, शेयर बाजारों के अस्थायी आंकड़ों के अनुसार विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने सोमवार को शुद्ध रूप से 235.33 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. वहीं, घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 65.77 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘बेहतर तिमाही नतीजों, माॅनसून के जल्द आने से बाजार ने एक और बाधा पार कर ली है और नये उच्चस्तर पर पहुंच गया है.’ उन्होंने कहा कि अच्छा प्रदर्शन नहीं करनेवाले क्षेत्र मसलन दूरसंचार, आइटी और फार्मा में भी तेजी आ रही है, जिससे निकट भविष्य में कुछ जोखिम की स्थिति बन सकती है. विभिन्न वर्गों के सूचकांकोंमें धातु को छोड़ कर अन्य प्रौद्योगिकी, एफएमसीजी, आइटी, वाहन और टिकाऊ उपभोक्ता सामानमें सकारात्मक रुख रहा.

एशियाई बाजारोंमें चीन, जापान और दक्षिण कोरिया 0.20 से 0.74 प्रतिशत के लाभ में रहे. वहीं, हांगकांग, सिंगापुर और ताइवानमें 0.05 से 1.12 प्रतिशत की गिरावट आयी. शुरुआती कारोबारमें यूरोपीय बाजारों में मिलाजुला रुख था. बीएसइ मिडकैप 0.27 प्रतिशत और स्मॉलकैप 0.38 प्रतिशत लाभ में रहा. सेंसेक्स के 30 शेयरोंमें 21 में लाभ रहा. सेंसेक्स की कंपनियोंमें हीरो मोटोकाॅर्प 3.09 प्रतिशत चढ़ गया. भारती एयरटेल में 2.98 प्रतिशत, टीसीएस में 2.66 प्रतिशत, आइटीसीमें 2.20 प्रतिशत, एसबीआइ में 2.18 प्रतिशत, मारुतिमें 2.05 प्रतिशत, डॉ रेड्डीजमें 1.75 प्रतिशत, विप्रो में 1.69 प्रतिशत और हिंदुस्तान यूनिलीवर में 1.59 प्रतिशत का लाभ रहा. बाजारमें 1,435 शेयर लाभ में रहे. 1,344 में नुकसान रहा और 181 के मूल्यमें परिवर्तन नहीं हुआ.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें