एलआईसी ने 100 साल तक आठ फीसदी वार्षिक रिटर्न की नयी पॉलिसी शुरू की

मुंबई : जीवन बीमा क्षेत्र की कंपनी जीवन बीमा निगम ने मंगलवारको दीर्घावधि अक्षयनिधि पॉलिसी जीवन उमंग शुरू की. इसमें 100 साल तक आठ फीसदी के वार्षिक रिटर्न सहित आय और सुरक्षा मिलेगी. एलआईसी के अध्यक्ष वीके शर्मा ने मंगलवारको यहां बताया कि इस योजना में प्रीमियम के समापन से लेकर 99 साल की उम्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 16, 2017 8:59 PM

मुंबई : जीवन बीमा क्षेत्र की कंपनी जीवन बीमा निगम ने मंगलवारको दीर्घावधि अक्षयनिधि पॉलिसी जीवन उमंग शुरू की. इसमें 100 साल तक आठ फीसदी के वार्षिक रिटर्न सहित आय और सुरक्षा मिलेगी. एलआईसी के अध्यक्ष वीके शर्मा ने मंगलवारको यहां बताया कि इस योजना में प्रीमियम के समापन से लेकर 99 साल की उम्र तक वार्षिक लाभ मिलेगा तथा पॉलिसी की परिपक्वता या पॉलिसी अवधि के दौरान बीमित व्यक्ति के निधन होने पर नामित को एकमुश्त भुगतान मिलेगा.

इस प्लान की खासियत यह है कि यदि प्रीमियम के समापन तक सारी किश्तें चुकायी गयी हैं, तो बीमित व्यक्ति को एक न्यूनतम गारंटीड राशि मिलेगी. यह योजना 90 दिन से लेकर 55 साल तक के उम्र के लोगों के लिए उपलब्ध है. प्रीमियम 25000 हजार या उसके गुणकों में 15,20,25,30 सालों के विकल्पों में होगा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version