15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्लोबल गेम चेंजर्स की लिस्ट में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी टॉप पर

न्यू यॉर्क : रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी को फोर्ब्स पत्रिका की दुनियाभर में पासा पलटने वाला काम करने वाले लोगों की सूची में पहला स्थान मिला है. पत्रिका की इस सूची में उन लोगों को शामिल किया गया है, जिन्होंने अपने उद्यमों के जरिये दुनियाभर में करोड़ों लोगों के जीवन में बदलाव […]

न्यू यॉर्क : रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी को फोर्ब्स पत्रिका की दुनियाभर में पासा पलटने वाला काम करने वाले लोगों की सूची में पहला स्थान मिला है. पत्रिका की इस सूची में उन लोगों को शामिल किया गया है, जिन्होंने अपने उद्यमों के जरिये दुनियाभर में करोड़ों लोगों के जीवन में बदलाव लाने में कामयाबी हासिल की है.

इस खबर को भी पढ़िये : JIO Offer : मुकेश अंबानी ने दिया ‘डेटागीरी’ का ऑफर, दिसंबर तक सबकुछ फ्री

फोर्ब्स की इस दूसरी वार्षिक वैश्विक पासा पलटने वालों की सूची में 25 साहसी व्यावसायियों को शामिल किया गया है, जो चुप नहीं बैठे रह सकते और न ही वर्तमान स्थिति से संतुष्ट रह सकते हैं. वह अपने उद्योग धंधों में कुछ नया करते रहते हैं, जिससे कि दुनियाभर में करोड़ों लोगों के जीवन में बदलाव आता है.

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी (60 वर्ष) इस सूची में सबसे ऊपर हैं. भारत में आम लोगों तक इंटरनेट को पहुंचाने के पासा पलटने वाले उनके प्रयास के लिए उन्हें सूची में यह स्थान मिला है. फोर्ब्स ने मुकेश अंबानी की कंपनी के मोबाइल नेटवर्क ऑपरेटर रिलायंस जियो के बारे में जानकारी देते हुए लिखा है कि तेल एवं गैस क्षेत्र के प्रमुख उद्योगपति ने देश के दूरसंचार बाजार में जोरदार ढंग से प्रवेश किया. उसने काफी सस्ते दाम पर लोगों को तीव्र इंटरनेट उपलब्ध कराया और छह महीने में ही 10 करोड़ ग्राहकों को अपने साथ जोड़ा. इससे दूरसंचार बाजार में सुदृढीकरण की लहर सी चल पड़ी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें