जीएसटी की नयी दरों को देख उछला बाजार, सेंसेक्स में 200 अंकों से अधिक की बढ़त

मुंबई : वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) परिषद की ओर से करीब 1205 वस्तुओं पर लगने वाले टैक्स की दरों को तय किये जाने से शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजारों में तेजी का रुख बना हुआ है. कारोबार की शुरुआत में सेंसेक्स और निफ्टी में 0.5 फीसदी से भी अधिक की बढ़त देखी गयी. जीएसटी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 19, 2017 10:38 AM

मुंबई : वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) परिषद की ओर से करीब 1205 वस्तुओं पर लगने वाले टैक्स की दरों को तय किये जाने से शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजारों में तेजी का रुख बना हुआ है. कारोबार की शुरुआत में सेंसेक्स और निफ्टी में 0.5 फीसदी से भी अधिक की बढ़त देखी गयी. जीएसटी की नयी दरों को तय करने की वजह से बाजार में आयी तेजी के इस माहौल में निफ्टी ने 9,480 के आसपास पहुंचकर अपने कारोबार की शुरुआत की, तो सेंसेक्स में 200 अंकों अधिक उछला.

इस खबर को भी पढ़िये : शेयर बाजारों में कमजोरी के रुख से 125 अंक टूटा सेंसेक्स, निफ्टी भी 9,500 अंक के नीचे फिसला

बाजार खुलने के बाद बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 212 अंक यानि 0.7 फीसदी की मजबूती के साथ 30,647 के स्तर पर पहुंच गया. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी 55.5 अंक यानि 0.6 फीसदी की की बढ़त के साथ 9,485 अंकों के स्तर पर पहुंचने में कामयाबी हासिल की.

शुक्रवार को कारोबार की शुरुआत होने के साथ ही घरेलू शेयर बाजार में मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी जमकर खरीदारी की जा रही है. बीएसई का मिडकैप सूचकांक 0.6 फीसदी बढ़ा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 सूचकांक में 0.9 फीसदी की मजबूती देखी जा रही है. बीएसई का स्मॉलकैप सूचकांक 0.9 फीसदी तक उछला है.

बाजार में एफएमसीजी, बैंकिंग, ऑटो, मेटल, फार्मा, रियल्टी, कंज्यूमर ड्युरेबल्स, कैपिटल गुड्स और पावर शेयरों में जमकर खरीदारी की जा रही है. बैंक निफ्टी 0.5 फीसदी की बढ़त के साथ 22,818 के स्तर पर पहुंच गया है. वहीं, निफ्टी का एफएमसीजी सूचकांक 3.3 फीसदी तक मजबूत हुआ है. हालांकि आईटी शेयरों में दबाव का माहौल बना हुआ है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version