23 मई को पेटीएम में होगा बड़ा बदलाव… अगर आपने भी रखा है वैलेट में पैसा तो एकबार जरूर पढ़े
पेटीएम उपयोग करने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी है. पेटीएम इस 23 मई को वैलेट से बैंक में बदलने वाला है. करीब 21.80 करोड़ लोग मोबाइल वैलेट से जुड़े हुए है जिनमें ये बदलाव आयेगा. एक नोटिस जारी करके दी गई जानकारी में पेटीएम ने कहा है कि रिजर्व बैंक से उसे इस बाबत अंतिम […]
पेटीएम उपयोग करने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी है. पेटीएम इस 23 मई को वैलेट से बैंक में बदलने वाला है. करीब 21.80 करोड़ लोग मोबाइल वैलेट से जुड़े हुए है जिनमें ये बदलाव आयेगा. एक नोटिस जारी करके दी गई जानकारी में पेटीएम ने कहा है कि रिजर्व बैंक से उसे इस बाबत अंतिम मंजूरी दे दी गई है.
पेटीएम ने बताया की वैलेट में रखे यूजर के पैसों को पेटीएम पेमेंट बैंक लिमिटेड (पीपीबीएल) में ट्रांसफर कर दिया जाएगा. पेटीएम, लोगों या छोटे कारोबारियों के 1 लाख तक की राशि को ही जमा करवायेगा. One97 के संस्थापक विजय शर्मा को पेटीएम बैंक का लाइसेंस दिया गया है.
पेटीएम ने यह भी बताया कि अगर कोई यूजर पेटीएम के बैंक वाले सुविधा को नहीं अपनाना चाहे तो वे help@paytm.com में ईमेल करके इसकी जानकारी पेटीएम को दे सकते है. ऐसा न करने पर खुद व खुद पेटीएम के वैलेट में रखा पैसा बैंक में ट्रांसफर हो जाएगा.लेकिन अगर कोई यूजर पिछले छ: महीनों से अपने वैलेट के माध्यम से कोई ट्रांजेक्शन नहीं किया हो तो उससे बिना पुछे पेटीएम उसके वैलेट में रखे पैसे को बैंक में नही ट्रांसफर करेगा.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.