राजस्व सचिव हसमुख अधिया का दावा, GST से दो फीसदी कम होगी महंगाई

नयी दिल्ली : राजस्व सचिव हसमुख अधिया ने दावा किया है कि देश में वस्तु एवं सेवा कर (GST) लागू हो जाने के बाद महंगाई में दो फीसदी तक कमी आयेगी. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जीएसटी से देश की अर्थव्यवस्था भी रफ्तार पकड़ेगी. राजस्व सचिव का मनना है कि जीएसटी के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 22, 2017 10:01 AM

नयी दिल्ली : राजस्व सचिव हसमुख अधिया ने दावा किया है कि देश में वस्तु एवं सेवा कर (GST) लागू हो जाने के बाद महंगाई में दो फीसदी तक कमी आयेगी. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जीएसटी से देश की अर्थव्यवस्था भी रफ्तार पकड़ेगी. राजस्व सचिव का मनना है कि जीएसटी के क्रियान्वयन के बाद भारत में आजादी के बाद सबसे बड़े कर सुधार की जमीन तैयार हो चुकी है. सरकार इस परिस्थिति का भरपूर लाभ जनता को देने और उसके उपभोक्ता हितों की रक्षा सुनिश्चित करने की तैयारी में है. इसके लिए सरकार ग्राहकों को जीएसटी के बारे में जानकारी देने के लिए व्यापक जागरूकता अभियान चलायेगी, ताकि उन्हें व्यापारी नये कर के नाम पर चूना न लगा सकें.

इस खबर को भी पढ़िये : जीएसटी में टेलीफोन बिल और इंश्योरेंस की पॉलिसी पर टैक्स की दरें होंगी सस्ती, जानिये क्यों…?

राजस्व सचिव हसमुख अधिया के मुताबिक, जीएसटी परिषद की अगले सप्ताह भी बैठक होगी, जिसमें लंबित उत्पादों की दरें तय की जायेंगी. इन वस्तुओं में सोना, बीड़ी और बिस्कुट जैसी चीजें शामिल हैं. इन पर भी एक जुलाई से जीएसटी को लागू किया जाना है. गौरतलब है कि पिछले सप्ताह परिषद की दो दिन की बैठक में 500 से अधिक सेवाओं और 1,200 वस्तुओं की दरें तय की गयीं थीं. इन वस्तुओं और सेवाओं को 05, 12, 18 और 28 फीसदी के कर स्लैब में रखा गया है.

सरकार को व्यापार एवं उद्योग और मशीनरी के पास जाकर जीएसटी प्रक्रियाओं के बारे में टाउन हॉल बैठकों में स्पष्ट करना होगा. इस काम को तेजी से करना होगा. सबसे महत्वपूर्ण है कि उपभोक्ता जागरूकता. इसे अभियान चला कर पूरा करना होगा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version