शुरुआती कारोबार में 235 अंक तक उछला सेंसेक्स, निफ्टी में भी 0.75 फीसदी की बढ़त

मुंबई : जीएसटी से देश के विकास में गति आने और उपभोक्ता वस्तुओं के शेयरों में तेजी और वैश्विक माहौल में बदलाव आने से सोमवार को सेंसेक्स और निफ्टी में करीब 0.75 फीसदी की बढ़त देखी जा रही है. बाजार की इस तेजी के बीच सेंसेक्स करीब 235 अंकों की बढ़त के साथ 30,700 अंक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 22, 2017 10:17 AM

मुंबई : जीएसटी से देश के विकास में गति आने और उपभोक्ता वस्तुओं के शेयरों में तेजी और वैश्विक माहौल में बदलाव आने से सोमवार को सेंसेक्स और निफ्टी में करीब 0.75 फीसदी की बढ़त देखी जा रही है. बाजार की इस तेजी के बीच सेंसेक्स करीब 235 अंकों की बढ़त के साथ 30,700 अंक पर खुला, जबकि निफ्टी ने 9,480 अंक से अपने कारोबार की शुरुआत की.

वहीं, घरेलू शेयर बाजार में मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी का माहौल है. बीएसई का मिडकैप सूचकांक 0.7 फीसदी तक बढ़ा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 सूचकांक में 0.75 फीसदी की मजबूती आयी है. बीएसई का स्मॉलकैप सूचकांक 0.8 फीसदी बढ़ा है. उपभोक्ता वस्तुओं, ऑटो, बैंकिंग, मेटल, कैपिटल गुड्स, रियल्टी और पावर शेयरों में खरीदारी आयी है. बैंक निफ्टी 0.5 फीसदी की मजबूती के साथ 22,886 के स्तर पर पहुंच गया है, जबकि निफ्टी के एफएमसीजी सूचकांक में 2 फीसदी का उछाल आया है. हालांकि, फार्मा शेयरों में थोड़ा दबाव भी देखने को मिल रही है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version