आयकर विभाग ने करदाताओं की सुविधा के लिए स्थापित किए 56 आयकर संपर्क केंद्र

नयी दिल्ली : करदाताओं को बेहतर सेवाएं देने के लिए आयकर विभाग ने वित्त वर्ष के दौरान देशभर में 56 नए संपर्क केंद्र शुरु किए हैं. आयकर संपर्क केंद्र (एएसके) को कंप्यूटरीकृत आयकर कार्यालय भी कहा जाता है. ये केंद्र आयकरदाताओं के लिए रिटर्न भरने, रिफंड की जानकारी लेने या शिकायत निपटान के लिए एकल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 19, 2014 5:40 PM

नयी दिल्ली : करदाताओं को बेहतर सेवाएं देने के लिए आयकर विभाग ने वित्त वर्ष के दौरान देशभर में 56 नए संपर्क केंद्र शुरु किए हैं. आयकर संपर्क केंद्र (एएसके) को कंप्यूटरीकृत आयकर कार्यालय भी कहा जाता है. ये केंद्र आयकरदाताओं के लिए रिटर्न भरने, रिफंड की जानकारी लेने या शिकायत निपटान के लिए एकल खिडकी व्यवस्था उपलब्ध कराते हैं.

इन सभी केंद्रों में कम से कम एक कंप्यूटर ऐसा होता है जिसमें इंटरनेट कनेक्शन होता है. करदाता इन केंद्रों पर कई चीजें मसलन पैनकार्ड संबंधी पूछताछ, 26एएस कर स्टेटमेंट देखना, रिफंड की स्थिति की जांच और कर संबंधी सर्कुलर हासिल कर सकते हैं. आयकर विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘कुल 59 एएसके 2013-14 में लगाए जाने थे. इनमें से देशभर में 56 एएसके की स्थापना का ढांचा तैयार हो गया है.’’

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version