Online बाजार में धूम मचाने के बाद Offline मार्केट में भी Xiaomi का जलवा, महज 12 घंटे में तोड़ दिया कमाई का रिकॉर्ड

नयी दिल्ली : भारत में बीते 20 मई को अपना पहला ‘मी होम स्टोर’ खोलने के पहले ऑनलाइन बाजार में धूम मचाने के बाद चीन की मोबाइल निर्माता कंपनी शाओमी का ऑफलाइन बाजार में भी जलवा बना हुआ है. आलम यह कि 20 मई को भारत के बेंगलुरु में ऑफलाइन स्टोर का हेडऑफिस खोलने के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 23, 2017 1:34 PM

नयी दिल्ली : भारत में बीते 20 मई को अपना पहला ‘मी होम स्टोर’ खोलने के पहले ऑनलाइन बाजार में धूम मचाने के बाद चीन की मोबाइल निर्माता कंपनी शाओमी का ऑफलाइन बाजार में भी जलवा बना हुआ है. आलम यह कि 20 मई को भारत के बेंगलुरु में ऑफलाइन स्टोर का हेडऑफिस खोलने के 12 घंटे के अंदर इस चीनी कंपनी ने रिकॉर्डतोड़ कमाई की है. कंपनी ने दावा किया है कि ऑफलाइन स्टोर खोलने के महज 12 घंटे के अंदर उसने स्मार्टफोन्स की बिक्री से करीब 5 करोड़ रुपये की कमाई की है.

इस खबर को भी पढ़िये : शाओमी का यह दमदार फोन आज नहीं खरीदा, तो पछतायेंगे

गौरतलब है कि चीन की मोबाइल फोन निर्माता कंपनी ने बीते 20 मई को शाओमी के हेडऑफिस के नजदीक ही मी होम के नाम से ऑफलाइन स्टोर को खोला था. चीन की इस कंपनी का दावा है कि ऑफलाइन स्टोर मी होम के खुलते ही करीब 10 हजार उपभोक्ता इस स्टोर पर आये और स्मार्टफोन के साथ-साथ दूसरे उत्पादों की भी खरीदारी की.

शाओमी के उपाध्यक्ष और इंडिया इकाई के प्रबंध निदेशक मनु जैन ने कहा कि भारत में हमारे पहले स्टोर की शुरुआत का दिन हमारे लिए काफी इमोशनल रहा. सुबह 8 बजे से शाओमी के फैन्स मी होम स्टोर पर जुटने शुरू हो गये थे. उनके प्यार और उत्साह को देखकर मैं काफी खुश हूं. इस दौरान मुझे शाओमी फैन्स के सवालों का जवाब और कतार में खड़े लोगों से बातचीत करना बेहतरीन अनुभव था.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version