नयी दिल्ली: एफएमसीजी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी डाबर इंडिया ने आज अपने पैकिंग उत्पादों का विस्तार करते हुये रीयल ऐक्टिव ब्रांड के तहत दही और फलों का रस मिलाकर तैयार पेय पदार्थ पेश किये.
डाबर इंडिया लिमिटेड ने यहां जारी एक बयान में कहा ‘‘आज दही से बने जो भी उत्पाद बाजार में हैं उनसे रीयल ऐक्टिव पेय पदार्थ अलग है और यह दही और फल के रस का बेहतर पेय स्वरुप है.’’ कंपनी ने का कि नयी रीयल ऐक्टिव दही अथवा लस्सी आम और स्ट्राबेरी के जायके में उपलब्ध होगी. यह पेय पदार्थ एक लीटर और 200 मिलीलीटर के पैके में मिलेगी जिसकी कीमत क्रमश: 105 रुपए और 25 रुपए होगी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.